Move to Jagran APP

Mumbai: हेट स्पीच मामले में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को पुलिस ने हिरासत में लिया, समर्थकों ने जमकर किया हंगामा

हेट स्पीच मामले में पुलिस ने रविवार को मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपने समर्थकों से विरोध न करने की अपील की। वहीं वकील वाहिद शेख ने बताया कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के घर पर सुबह सिविल ड्रेस में 35-40 पुलिसकर्मी मौजूद थे। हमने उनसे उनके आने का मकसद पूछा लेकिन कुछ नहीं बताया गया।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 04 Feb 2024 11:18 PM (IST)
Hero Image
मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में लिया गया (फोटो: एएनआई)
एएनआई, मुंबई। हेट स्पीच मामले में पुलिस ने रविवार को मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपने समर्थकों से विरोध न करने की अपील की। दरअसल, मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने समर्थकों से हंगामा नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि न तो मैं कोई अपराधी हूं और न ही मुझे कोई अपराध करने के लिए यहां लाया गया है। वे आवश्यक जांच कर रहे हैं और मैं भी उनका सहयोग कर रहा हूं। अगर यह मेरे भाग्य में होगा तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं...

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बेटे को 'सुप्रीम' राहत, इस मामले में SC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

मौलाना मुफ्ती के वकील ने क्या कुछ कहा?

वहीं, वकील वाहिद शेख ने बताया कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के घर पर सुबह सिविल ड्रेस में 35-40 पुलिसकर्मी मौजूद थे। हमने उनसे उनके आने का मकसद पूछा, लेकिन कुछ नहीं बताया गया। वकील ने बताया,

मौलाना मुफ्ती से समन्वय करने के बाद उन्होंने (पुलिस ने) कहा कि गुजरात में 153बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौलाना मुफ्ती उनके साथ पुलिस स्टेशन आए और उन्होंने मदद भी की, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया... मौलाना मुफ्ती सहयोर करने को तैयार हैं, लेकिन पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें: नफरती भाषण देने के आरोपित नेता की जमानत खारिज, HC बोला- 1984 के दंगों की याद दिला दी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।