Move to Jagran APP

CNG-PNG Price Hike: मुंबई में MGL ने बढ़ाए गैस के दाम सीएनजी 89 रुपये पार, पीएनजी 54 पर पहुंची

पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों से जनता की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। सरकारी नियंत्रण वाली गैस आपूर्तिकर्ता महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने शुक्रवार को एक बार फिर CNG एवं पाइप के जरिये आपूर्ति वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 04 Nov 2022 10:52 PM (IST)
Hero Image
MGL ने बढ़ाए गैस के दाम, सीएनजी 89 के पार।
मुंबई, पीटीआइ। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों से जनता की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। सरकारी नियंत्रण वाली गैस आपूर्तिकर्ता महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शुक्रवार को एक बार फिर CNG एवं पाइप के जरिये आपूर्ति होने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। मालूम हो कि अक्टूबर से MGL का कीमतें बढ़ाने का यह दूसरा मौका है। इससे पहले केंद्र ने अक्टूबर की शुरुआत में ही घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाली गैस की कीमत वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए 40 प्रतिशत तक बढ़ा दी थी। इसके पहले भी अप्रैल में पहली छमाही के लिए गैस के दाम 110 प्रतिशत बढ़ा दिए गए थे।

89.50 रुपये प्रति किलो पहुंचा सीएनजी

वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाली सीएनजी के दाम एक अप्रैल को 60 रुपये प्रति किलो था, जबकि घरेलू रसोई गैस पीएनजी 36 रुपये प्रति घन मीटर के भाव पर थी। गैस की कीमतों में आई तेजी के बीच डालर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरने के असर को कम करने के लिए एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। अब सीएनजी 3.50 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 89.50 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं घरेलू पीएनजी 1.50 रुपये महंगी होकर 54 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है। नई दरें आधी रात से प्रभावी हो जाएंगी।

पेट्रोल से 42 प्रतिशत सस्ती है सीएनजी

नियंत्रित कीमत वाली गैस की कम आपूर्ति को देखते हुए एमजीएल ने कहा कि आपूर्ति 10 प्रतिशत तक घट गई है जिससे उसे मांग बनी रहने से अपेक्षाकृत ऊंची कीमतों पर गैस खरीदनी पड़ रही है। एमजीएल ने दावा किया कीमत बढ़ने के बावजूद महानगरों में सीएनजी अब भी पेट्रोल से करीब 42 प्रतिशत सस्ती है जबकि पीएनजी के दाम एलपीजी से करीब आठ प्रतिशत कम हैं।

यह भी पढ़ें- साइलेंट किलर है प्रदूषण, रोजाना 20 सिगरेट के बराबर प्रदूषण झेल रहे दिल्लीवासी

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर की हवा में 'जहर', दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगा मतदान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।