सचिन तेंदुलकर ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देते हैं, अपना भारत रत्न अवार्ड लौटा दें- विधायक बच्चू कडू ने की मांग
ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापन को लेकर विधायक बच्चू कडू ने मुंबई में दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर प्रदर्शन किया। बच्चू कडु अपने समर्थकों के साथ गुरुवार (31 अगस्त) को बांद्रा इलाके में तेंदुलकर के आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रहार जनशक्ति पक्ष के विधायक बच्चू कडू महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को समर्थन करते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 31 Aug 2023 03:34 PM (IST)
मुंबई, एजेंसी। ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापन को लेकर विधायक बच्चू कडू ने मुंबई में दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर प्रदर्शन किया। बच्चू कडु अपने समर्थकों के साथ गुरुवार (31 अगस्त) को बांद्रा इलाके में तेंदुलकर के आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।
हालांकि, बाद में पुलिस ने विधायक कडू और उनके समर्थकों को मौके से हटा दिया। प्रहार जनशक्ति पक्ष के विधायक बच्चू कडू महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को समर्थन करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए सचिन तेंदुलकर से अपना भारत रत्न पुरस्कार लौटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सचिन ऑनलाइन गेम का समर्थन कर रहे हैं जो युवाओं को बर्बाद कर सकता है।
सचिन पूरे देश के भारत रत्न- बच्चू कडू
विधायक बच्चू कडू ने मीडिया से कहा, "सचिन तेंदुलकर को अपना भारत रत्न पुरस्कार वापस कर देना चाहिए। अगर वह ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापन से बाहर नहीं निकलते हैं तो हम हर गणेश पंडाल (आगामी गणपति उत्सव के दौरान) के बाहर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। और विज्ञापन को हटाने की मांग करेंगे। वह पूरे देश के भारत रत्न हैं।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।