Maharashtra: सांगली में साधुओं की पिटाई का मामला, छह आरोपित हिरासत में; 20 के खिलाफ केस दर्ज
महाराष्ट्र के सांगली में बच्चा चोर समझकर भीड़ ने चार साधुओं की पिटाई के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि चारों साधु उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे पंढरपुर की ओर जा रहे थे।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 01:46 PM (IST)
सांगली, एजेंसी। महाराष्ट्र के नगली जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ द्वारा चार साधुओं की कथित रूप से पिटाई किए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक पुलिस धिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सांगली की जठ तहसील के लवंगा गांव के पास हुई घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सांगली जिले में मंगलवार को भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में चार साधुओं पर कथित रूप से हमला कर दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बावजूद साधुओं ने इस घटना पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार ये घटना जाट तहसील के लवंगा गांव की है, जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार लोग एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से मंदिर शहर पंढरपुर की ओर जा रहे थे। वे सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे।
स्थानीय लोगों को हुआ संदेह
सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि मंगलवार को यहां से गुजरते समय उन्होंने एक लड़के से रास्ते के बारे में जानकारी ली। इससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं।उत्तर प्रदेश के अखाड़े के थे सदस्य
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब साधुओं का लाठियों से पीटा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ कर पता चला कि साधु वास्तव में उत्तर प्रदेश के एक 'अखाड़े' के सदस्य थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।