Move to Jagran APP

Maharashtra: सांगली में साधुओं की पिटाई का मामला, छह आरोपित हिरासत में; 20 के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के सांगली में बच्‍चा चोर समझकर भीड़ ने चार साधुओं की पिटाई के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि चारों साधु उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे पंढरपुर की ओर जा रहे थे।

By Babita KashyapEdited By: Published: Wed, 14 Sep 2022 09:12 AM (IST)Updated: Wed, 14 Sep 2022 01:46 PM (IST)
सांगली में भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में चार साधुओं पर कथित रूप से हमला कर दिया।

सांगली, एजेंसी। महाराष्ट्र के नगली जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ द्वारा चार साधुओं की कथित रूप से पिटाई किए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक पुलिस धिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सांगली की जठ तहसील के लवंगा गांव के पास हुई घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सांगली जिले में मंगलवार को भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में चार साधुओं पर कथित रूप से हमला कर दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बावजूद साधुओं ने इस घटना पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार ये घटना जाट तहसील के लवंगा गांव की है, जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार लोग एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से मंदिर शहर पंढरपुर की ओर जा रहे थे। वे सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे।

स्‍थानीय लोगों को हुआ संदेह 

सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि मंगलवार को यहां से गुजरते समय उन्होंने एक लड़के से रास्‍ते के बारे में जानकारी ली। इससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं।

उत्‍तर प्रदेश के अखाड़े के थे सदस्‍य 

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब साधुओं का लाठियों से पीटा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ कर पता चला कि साधु वास्तव में उत्तर प्रदेश के एक 'अखाड़े' के सदस्य थे।

याद आ गई पालघर की

बता दें कि दो साल पहले अप्रैल 2020 में भी मुंबई में स्थित पालघर के गडचिनचले गांव में बच्‍चा चोरी के संदेह में उग्र भीड़ के हमले में तीन लोगों की हत्‍या कर दी गई थी। ये तीनों लोग मुंबई से सूरत किसी की अंत्‍येष्टि में शामिल होने जा रहे थे, कि तभी 100 लोगों की भीड़ ने उन्‍हें बच्‍चा चोर समझकर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया था।

ग्रामीणों ने कार से खींचकर इन लोगों को उतारकर इतना मारा था कि तीनों की मौत हो गई थी। गांव वालों की भीड़ इतनी उग्र थी कि पुलिस के वाहन पर भी हमला कर दिया था। इस मामले नें 100 से अधिक ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें-

Maharashtra News: पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुदकुशी, पति समेत 8 लोगों पर मामला दर्ज 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.