Move to Jagran APP

Mumbai Train Firing: मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी मामले में अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल, आरोपी ने जेल बदलने की लगाई गुहार

Mumbai Jaipur Express Train Firing मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी कर चार लोगों की हत्या के मामले में बोरीवली जीआरपी ने सत्र अदालत में आरपीएफ के बर्खास्त कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी के खिलाफ अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें आरोपित चेतन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड के साथ-साथ गोलीबारी की घटना से संबंधित शिकायतें और गवाहों की गवाही भी शामिल है।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Updated: Tue, 05 Mar 2024 04:15 AM (IST)
Hero Image
Mumbai Train Firing: मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी मामले में अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल (फाइल फोटो)
मिडडे, मुंबई। मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी कर चार लोगों की हत्या के मामले में बोरीवली जीआरपी ने सत्र अदालत में आरपीएफ के बर्खास्त कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी के खिलाफ अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल किया है।

408 पेज का आरोप पत्र किया दाखिल

सूत्रों के अनुसार, 408 पेज के पूरक आरोप पत्र में महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं, जिसमें आरोपित चेतन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड के साथ-साथ गोलीबारी की घटना से संबंधित शिकायतें और गवाहों की गवाही भी शामिल है। इस बीच चेतन के वकील ने अदालत में आवेदन किया है, जिसमें आरोपित को अकोला जेल से ठाणे या मुंबई जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है।

कोर्ट ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी

चेतन के अनुरोध कर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एए अयाचित ने आर्थर रोड (मुंबई) और तलोजा जेल (नवी मुंबई में) के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी कि क्या उसे इन जेलों में रखा जा सकता है।

आरोपी ने याचिका में क्या कहा?

जज ने अकोला जेल अधिकारियों को 30 मार्च को अगली सुनवाई के दौरान चौधरी को अदालत में पेश करने का भी निर्देश दिया है। अपनी याचिका में आरोपित ने कहा कि उसे मजिस्ट्रेट अदालत से राय या आदेश लिए बिना असुरक्षित जेल में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- Mumbai Train Incident: तबादले से परेशान चल रहा था चेतन, ASI से भी था तनाव; ताऊ बोले- मथुरा में हो रहा था इलाज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।