Mumbai: ट्राइडेंट होटल की मंजिल से उठता दिखा काला धुंआ तो सकते में पड़े लोग, मुंबई पुलिस बोली- नहीं लगी कोई आग
Mumbai Trident Hotel Smoke Video ट्राइडेंट होटल के एक फ्लोर से आज बड़ी मात्रा में काला धुंआ निकलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। धुएं की वीडियो सामने आने पर लोगों ने आग लगने का अंदाजा लगाया जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 18 Jun 2023 09:58 AM (IST)
मुंबई, एजेंसी। Mumbai Trident Hotel Smoke Video मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल के एक फ्लोर से आज बड़ी मात्रा में काला धुंआ निकलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। धुएं की वीडियो सामने आने पर लोगों ने आग लगने का अंदाजा लगाया, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया।
धुएं के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल
इमारत से निकलने वाले काले धुएं के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल होने से सभी ने उसे आग लगने की घटना बताई। हालांकि, मुंबई पुलिस ने ट्राइडेंट होटल में आग लगने की खबरों का खंडन करते हुए एक बयान जारी किया। अधिकारियों के मुताबिक, होटल के बॉयलर रूम से धुआं निकल रहा था। पुलिस ने कहा-
यह आग की घटना नहीं थी और नियमित रखरखाव ड्रिल थी, जिसमें होटल की चिमनी से कुछ धुआं निकल रहा था और यह आग की तरह लग रहा था। हमने अपनी टीमों को भी मौके पर भेजा लेकिन वहां कुछ भी नहीं था, हम अभी भी घटनास्थल पर हैं।
बता दें कि इससे पहले 15 जून को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में एक इमारत में आग लग गई थी। बीएमसी के अनुसार, गिरगांव इलाके के कुंबला हिल इलाके के भूलाभाई देसाई रोड में 15 मंजिला ब्रीच कैंडी अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर आग लग गई थी।Fire in #tridenthotel after video got viral #Mumbai fire briged Official msg
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) June 18, 2023
there was no fire hence Good Intend False Alarm Message was transmitted,Due to technical failure in tube boiler kept at basement of 02 basement plus ground upper 34 floored Highrise Hotel Building, pic.twitter.com/l2ujpeZXwU
मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर 3 घंटे के बाद काबू पाया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।