पाकिस्तानी महिला के चक्कर में देश से की गद्दारी, 31 साल का भारतीय खुफिया जानकारी करता था लीक; ATS के हत्थे चढ़ा
भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते ( एटीएस ) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर के पद पर काम करने वाले 31 वर्षीय आरोपी पर पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटरों ( पीआईओ ) को भारत के प्रतिबंधित क्षेत्रों की संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा था । आरोपी के खिलाफ एटीएस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एजेंसी, मुंबई। भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कल्पेश बाइकर है और इसकी गिरफ्तारी मझगांव डॉकयार्ड से हुई है।
स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर के पद पर काम करने वाले 31 वर्षीय आरोपी पर पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटरों (पीआईओ) को भारत के प्रतिबंधित क्षेत्रों की संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा था। आरोपी के खिलाफ एटीएस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पाकिस्तानी महिला एजेंट को दे रहा था जानकारी
आरोपी कथित तौर पर एक महिला पाकिस्तानी एजेंट को ये जानकारियां लीक कर रहा था। वह नवंबर 2021 से मई 2023 के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए एजेंट के संपर्क में आया।मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी और महिला महीनों से संपर्क में थे। अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के बदले उसे पैसे भी मिलते थे। बयान में कहा गया कि आरोपी से आतंकवाद निरोधी दस्ते ने पूछताछ की। जांच के दौरान, यह पाया गया कि संदिग्ध को नवंबर 2021 और मई 2023 के बीच फेसबुक और वॉट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तान स्थित खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) से मिलवाया गया था। संदिग्ध ने फेसबुक, वॉट्सऐप अकाउंट पर पीआईओ के साथ चैट की थी।
महिला एजेंट ने अपने जाल में फंसाया
एटीएस अधिकारियों ने कथित तौर पर पाकिस्तानी एजेंट को लीक की गई जानकारी का विवरण नहीं दिया है। हालांकि, जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्टों में उल्लेख किया गया है कि बाइकर 2014 में मझगांव शिपबिल्डर्स में शामिल हुए थे। वह अलीबाग के पोयनाड के रहने वाले हैं, जहां उन्होंने केईएसएनएन हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज और आईटीआई अलीबाग से फिटर ट्रेड से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।सूत्रों के मुताबिक, कल्पेश को कथित तौर पर महिला एजेंट ने अपने जाल में फंसाया और पैसे के बदले में अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इसी तरह का एक मामला पिछले साल दिसंबर में हुआ था जब महाराष्ट्र एटीएस ने 23 वर्षीय गौरव पाटिल को एक पीआईओ एजेंट के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पाटिल ने मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में भी काम किया।
यह भी पढे़ं: CAA Notification: सीएए के तहत कैसे मिलेगी नागरिकता, गैर मुस्लिम शरणार्थियों को क्या करना होगा? जानें खास बातेंयह भी पढ़ें: राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और तीन तलाक... भाजपा ने पूरे किए अपने चुनावी वादे, CAA के बाद बीजेपी के तरकश में बचे कौन से तीर?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।