Mumbai: मलाड के कुरार गांव में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झुग्गियां जलकर हुई खाक; एक की मौत
Fire In Mumbai मुंबई के मलाड इलाके के कुरार गांव में भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बता दें कि अब तक 100 झुग्गियां आग की चपेट में आ चुकी है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 13 Feb 2023 03:27 PM (IST)
मुंबई, एजेंसी। Fire In Mumbai: मुंबई के मलाड इलाके के कुरार गांव में भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बता दें कि अब तक 100 झुग्गियां आग की चपेट में आ चुकी है। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
50 से 100 झुग्गियों में लगी आग
हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर हुआ। आग 50 से 100 झुग्गियों में लगी है। आग को बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां, चार जंबो टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई।12 साल के नाबालिग की मौत
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे में 12 साल के नाबालिग की मौत हो गई। आग लगने के बाद पीड़ित लड़के को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस के कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने जा रही थी महिलाएं, पुलिस ने रोका
फायर ब्रिगेड ने 2 लेवल की आग घोषित किया
बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार मलाड इलाके के कुरार गांव में यह आग लगी है। तेज हवाओं के कारण आग कई झुग्गियों तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने 2 लेवल की आग घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: महिला के साथ हुआ फ्रॉड, वेलेंटाइन गिफ्ट देने के बहाने से लूटे गए 3.68 लाख रुपयेयह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट से लापता NRI को पुलिस ने ढूंढ निकाला, 12 दिनों के बाद बेटी से मिलाया गया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।