Mumbai: अक्षय कुमार के नाम पर मुंबई की इन्फ्लुएंसर के साथ धोखाधड़ी, फर्जी कास्टिंग एजेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mumbai News मुंबई से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहे हैं। इस फ्रॉड मामले में आरोपी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूजा आनंदानी से संपर्क किया और खुद को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाला शख्स बताया। आरोपी ने धोखा देने की योजना के साथ मिलकर आनंदानी को रोजगार की पेशकश की थी। जुहू के पुलिस अधिकारी ने इस दावों का खुलासा किया।
एएनआई, मुंबई। मुंबई में फिल्मों में काम देने के नाम पर आए दिन ठग होते ही रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई के जुहू से है जिसमें आरोपी ने खुद को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस का बताकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ धोखाधड़ी की योजना बनाई। जुहू पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय प्रिंस कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। आरोपी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूजा आनंदानी को धोखाधड़ी के प्रस्ताव दिए थे। मगर, इन्फ्लुएंसर पूजा आनंदानी की सतर्कता की वजह से वो धोखाधड़ी का शिकार होने से बच गई।
आरोपी ने फिल्म में रोल देने का दिया था ऑफर
घटनाओं के बारे में बताते हुए एक जुहू पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि आरोपी ने शुरू में आनंदनी से संपर्क किया और खुद को 'रोहन मेहरा' के रूप में पेश किया था। आरोपी कथित तौर पर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स का कर्मचारी था। आरोपी ने प्रोडक्शन हाउस से जुड़े नहीं होने के बावजूद, निर्भया मामले पर आधारित एक फिल्म के निर्माण में शामिल होने का दावा किया। इस फिल्म में आनंदानी को नौकरी के अवसर का लालच दिया और उन्हें जुहू में मिलने के लिए आमंत्रित किया।इन्फ्लुएंसर की सूझबूझ से पकड़ा गया आरोपी
दोनों की पहली मुलाकात एक स्थानीय कॉफी शॉप में हुई थी। जहां आरोपी ने कथित तौर पर आनंदनी से बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ाव का दावा करने वाले एक फोटोग्राफर द्वारा ली गई तस्वीरों के लिए पोज़ देने का अनुरोध किया। इसके बाद, उन्होंने जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में फिर से मिलने की व्यवस्था की थी। जहां आनंदनी ने पहले ही पुलिस को स्थिति की जानकारी दे दी थी। जेडब्ल्यू मैरियट होटल में पुलिस अधिकारियों ने प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- बेरोजगार पति को पत्नी देगी 10 हजार रुपये का गुजारा भत्ता, बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दिया आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।