मुंबई की हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Mumbai News मुंबई की मशहूर हाजी अली दरगाह के ट्रस्ट को गुरुवार शाम एक अज्ञात शख्स ने फोन किया। शख्स ने धमकी दी कि मस्जिद परिसर में बम रखा है। साथ ही उसने दरगाह को लेकर भी विवादिय बयान दिए। इसके बाद ट्रस्ट ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस बम स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन की। पढ़े क्या है पूरा मामला।
एएनआई, महाराष्ट्र। मुंबई की हाजी अली दरगाह को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। शख्स ने दरगाह ट्रस्ट के कार्यालय में फोन कर परिसर में बम रखे होने की धमकी दी थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि कॉल शाम करीब 5 बजे कॉल आया।
पुलिस के अनुसार कॉल करने वाले ने खुद को पवन बताया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तथा दरगाह के बारे में विवादित बयान दिया। हाजी अली दरगाह के प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की।
Maharashtra | A call was received at the office of Haji Ali Dargah Trust at around 5 pm threatening to blow up Haji Ali Dargah located in Worli area of Mumbai. The caller introduced himself as Pawan and used abusive language and made controversial statements about the Dargah.…
— ANI (@ANI) September 26, 2024
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन अधिकारी और बम स्क्वाड टीम ने दरगाह पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ताड़देव पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।