Mumbai Weather News: मुंबई में आंधी-तूफान और बारिश बनी आफत, 100 फीट ऊंचा होर्डिंग गिरा; तस्वीरों में देखें हादसे का खौफनाक मंजर
मुंबई (Mumbai Rain Alert) में सोमवार शाम आए भयंकर तूफान से घाटकोपर इलाके में तबाही का मंजर देखने को मिला जब एक लोहे का बिलबोर्ड महज कुछ सेकंड के अंदर ही धराशायी हो गया। 100 फुट ऊंचा और 250 टन का यह बिलबोर्ड घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास लगा हुआ था। जब तेज हवाएं चली तो यह बिल्कुल भी नहीं संभला और नीचे जमीन पर गिर गया।
एजेंसी, मुंबई। Mumbai Billboard Collapse: मुंबई में सोमवार शाम आए भयंकर तूफान से घाटकोपर इलाके में तबाही का मंजर देखने को मिला जब एक लोहे का बिलबोर्ड महज कुछ सेकंड के अंदर ही धराशायी हो गया।
100 फुट ऊंचा और 250 टन का यह बिलबोर्ड घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास लगा हुआ था। जब तेज हवाएं चली तो यह बिल्कुल भी नहीं संभला और महज कुछ ही सेंकड के अंदर नीचे जमीन पर गिर गया।
इस दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक घायल हुए है। आइये तस्वीरों में आपको दिखाते है तबाही का दर्दनाक मंजर...
भारत में हवा और धूल भरी आंधी के बाद एक पेट्रोल स्टेशन पर गिरा हुआ बिलबोर्ड
Image: ANIमुंबई के घाटकोपर में सोमवार को एक होर्डिंग गिरने के बाद रात का नजारा
Image: ANIमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को घाटकोपर में एक होर्डिंग गिरने के बाद घटनास्थल पर पहुंचेImage: ANIबिलबोर्ड गिरने के बाद मलबे में फंसे क्षतिग्रस्त वाहनों के पास खड़े अग्निशमन कर्मी
Image: Reutersविशाल बिलबोर्ड गिरने के बाद बचाव दल के सदस्य मलबे के बीच जीवित बचे लोगों की तलाशी में जुटे
Image: ANIहोर्डिंग गिरने के बाद बचाव अभियान जारीImage: ANIमुंबई में बारिश के दौरान भारी बिलबोर्ड गिरने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों के पास खड़े बचाव दल के सदस्य
Image: Reutersयह भी पढ़ें: मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत, बारिश और धूल भरी आंधी ने मचाया कोहरामयह भी पढ़ें: Mumbai Weather: मुंबई में तेज आंधी और तूफान ने ढाया कहर, पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से आठ की मौत और 59 घायल; VIDEO
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।