BMW कार क्रैश मामले में बढ़ी मिहिर शाह की मुश्किलें; न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई; अब 30 जुलाई तक जेल में रहना होगा
Mumbai BMW Hit And Run Case के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को मंगलवार को मुंबई की एक अदालत ने 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शिवसेना के एक नेता के 24 वर्षीय बेटे को कथित तौर पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।
एएनआई, पुणे। Mumbai BMW Hit-and-Run Case: वर्ली बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को मुंबई की एक अदालत ने मिहिर शाह की न्यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढ़ा दी है।
बता दें कि आज मिहिर शाह की पुलिस हिरासत खत्म हो गई थी। पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी आरोपी मिहिर शाह को शिवड़ी कोर्ट लेकर पहुंची थी।
महिला की मौत, 1.5 किलोमीटर तक घसीटा शव
24 वर्षीय मिहिर पर कथित तौर पर अपनी BMW से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में 45 वर्षीय कावेरी नखवा की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, टक्कर के बाद नखवा को 1.5 किलोमीटर तक घसीटा गया था।#UPDATE | Worli (Mumbai) hit-and-run case | Accused Mihir Shah sent to Judicial custody for 14 days, till 30th July https://t.co/lI5oUJDmpS
— ANI (@ANI) July 16, 2024
शराब पीने का आदी मिहिर
पुलिस ने कहा कि फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि शाह ने महिला के शव को कार के नीचे से निकाला और उसे सड़क पर छोड़कर भाग गए। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि शाह ने शराब के नशे में अपनी कार से दोपहिया वाहन को टक्कर मारी थी। 45 वर्षीय महिला की जान लेने वाले मिहिर शाह ने पुलिस की पूछताछ में कबूला है कि वह शराब पीने का आदी है। यहीं नहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए मिहिर ने अपने बाल और दाढ़ी तक को कटवा लिया था। पुलिस ने नाई का बयान दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Mumbai: शराब पीने का आदी है मिहिर शाह, पुलिस को गुमराह करने के लिए कटवा दिए थे बाल और दाढ़ी; पुलिस की पूछताछ में खुलासायह भी पढ़ें: BMW Hit And Run Case: रेस्टोरेंट मालिक ने बताया मिहिर शाह को क्यों परोसी गई थी शराब, पब में दिखाई गई इस चालाकी का हुआ खुलासा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।