Mumbai: बॉडी कैम और ऐप से लैस होंगे मुंबई लोकल के TTE, योनो ऐप से मिलेगी डिजिटल भुगतान की सुविधा
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि टिकट चेकिंग के दौरान बॉडी कैमरा होने से टीटीई के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। साथ ही यात्रियों से शिकायत मिलने पर टिकट चेकिंग से जुड़ी किसी भी विसंगति का पता लगाना आसान होगा।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 04 May 2023 09:25 PM (IST)
मुंबई, राजेन्द्र बी. अकलेकर (मिड डे)। मुंबई लोकल में अगर आप यात्रा कर रहे और आपके पास फाइन देने के पैसे नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप मोबाइल की सहायता से फाइन दे सकते हैं। मध्य रेलवे के लोकल ट्रेन के टीटीई अब बॉडी कैम और ऐप से लैस होंगे। इससे यात्री एक तरफ डिजिटल मोड में भुगतान कर सकेंगे, जबकि टीटीई के कामकाज में पारदर्शिता आएगी।
बता दें कि यह पहली बार है जब पारदर्शिता के लिए ऐसी पहल की जा रही है। इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन में टीटीई रूम को रेनोवेट किया गया है।
ट्रायल प्रोजेक्ट के लिए खरीदे गए 50 कैमरे
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि टिकट चेकिंग के दौरान बॉडी कैमरा होने से टीटीई के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और दुर्व्यवहार एवं हिंसक कृत्य रोकने में भी मदद मिलेगी। इससे यात्रियों से शिकायत मिलने पर टिकट चेकिंग से जुड़ी किसी भी विसंगति का पता लगाना आसान होगा और कर्मचारी काम के प्रति जिम्मेदार होंगे।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 30 घंटे की बैटरी लाइफ वाले कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं और अभी 50 कैम ट्रायल प्रोजेक्ट के लिए खरीदे गए हैं।
ऐसे मिलेगी डिजिटल भुगतान की सुविधा
एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से यूपीआई/क्यूआर कोड भुगतान प्रणाली को शुरू किया गया, ताकि यात्रियों को भुगतान करने में आसानी हो। साथ ही यह डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप लेनदेन का एक सुरक्षित तरीका भी प्रदान करेगा।कांदिवली में स्टेशन मास्टर ने बचाई जान
कांदिवली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर शेख असफाक ने ट्रेन से गिरने वाले एक यात्री की जान बचाई। दरअसल, स्टेशन मास्टर ने दुर्घटना के महज 25 मिनट के भीतर यात्री को अस्पताल को पहुंचाया। जिसकी वजह से उसकी जान बच सकी।बता दें कि 3 मई को अजय सिंह नामक एक यात्री रात करीब 11 बजकर 58 मिनट पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिर गया। जिसकी वजह से यात्री के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। हालांकि, ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर ने तत्काल प्रभाव से एम्बुलेंस को बुलाकर यात्री को शताब्दी अस्पताल में शिफ्ट कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।