Move to Jagran APP

Mumbai: कोल्ड कॉफी कड़वी लगी तो वेटर ने मिला दी शक्कर, पीने के बाद गिलास देखकर उड़े होश; FIR दर्ज

Mumbai मुंबई में एक शख्स के लिए कोल्ड कॉफी पीना काफी भारी पड़ गया जहां उसे पूरी कॉफी पीने का बाद पता चला कि वह क्या पी गया। शुरू में ही उसने कॉफी के कड़वे होने की शिकायत की थी लेकिन कैफे के स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया और उसमें शक्कर मिला के उसे मीठी कर दी। लेकिन जब शख्स ने कोल्ड कॉफी खत्म की तो वह चौंक गया।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 01 Sep 2024 07:17 PM (IST)
Hero Image
शख्स ने शुरू में ही कॉफी कड़वी होने की शिकायत की थी। (सांकेतिक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के एक कैफे में कोल्ड कॉफी में कॉकरोच पाए जाने के बाद कैफे के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शख्स की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता एक इवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय का मालिक है। वह शुक्रवार को अपने एक दोस्त के साथ न्यू लिंक रोड स्थित कैफे में गया था।

शुरुआत में वेटर से की शिकायत

दोनों दोस्तों ने कैफे पहुंचकर कोल्ड कॉफी का ऑर्डर दिया। शख्स ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया है कि कॉफी बहुत कड़वी थी और उसने वेटर से शिकायत की, जिसके बाद इसमें चीनी मिला दी गई।

बाद में शिकायतकर्ता जब कॉफी खत्म करने ही वाला था तो उसे गिलास के नीचे कुछ मिला। उसे एहसास हुआ कि यह एक कॉकरोच है और उसने उसकी फोटो खींच ली। उन्होंने कैफे के स्टाफ को घटना के बारे में बताया।

शख्स ने पुलिस से की शिकायत

स्टाफ ने सफाई दी कि कॉफी एक शेकर में बनाई गई थी और इसमें कॉकरोच के प्रवेश करने की कोई जगह नहीं थी। हालांकि, शख्स ने मामले की शिकायत मलाड पुलिस स्टेशन पर दर्ज कराई है। उसने कैफे कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उसके पेय में मिलावट की शिकायत की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।