Move to Jagran APP

मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, गलत साइड से आ रही कार ने दूसरी गाड़ी को मारी टक्कर; 6 लोगों की मौत

Mumbai Nagpur Expressway Accident जालना जिले में समृद्धि राजमार्ग पर कदवांची गांव के पास दो कारों के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की जान चले गई और चार घायल बताए जा रहे हैं।दुर्घटना तब हुई जब एक स्विफ्ट डिजायर कार पेट्रोल भरवाने के बाद गलत साइड से हाईवे पर आ गई और नागपुर से मुंबई जा रही अर्टिगा से टकरा गई।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Published: Sat, 29 Jun 2024 09:12 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 09:17 AM (IST)
Mumbai Nagpur Expressway Accident महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा। (फाइल फोटो)

एजेंसी, मुंबई। मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुए है। मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर जालना जिले में समृद्धि राजमार्ग पर कदवांची गांव के पास दो कारों के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की जान चले गई और चार घायल बताए जा रहे हैं।

दुर्घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब एक स्विफ्ट डिजायर कार पेट्रोल भरवाने के बाद गलत साइड से हाईवे पर आ गई और नागपुर से मुंबई जा रही अर्टिगा से टकरा गई।

हवा में उछलकर बैरिकेड पर जा गिरी अर्टिगा

दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी भयानक थी कि अर्टिगा हवा में उछलकर हाईवे पर लगे बैरिकेड पर जा गिरी और उसमें बैठे लोग गाड़ी से उछलकर सड़क पर आ गिरे। दूसरी कार पूरी तरह से पिचक गई।

छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव हाईवे पर ही पड़े दिखाई दिए।

कारों को हटाने के लिए क्रेन की ली गई मदद 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही समृद्धि हाईवे पुलिस और जालना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कारों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि ये एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र में आंशिक रूप से चालू छह लेन और 701 किलोमीटर लंबा एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है।

यह मुंबई और राज्य के तीसरे सबसे बड़े शहर नागपुर को जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी ग्रीनफील्ड सड़क परियोजनाओं में से एक है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.