Mumbai: मुंबई में एनसीपी नेता जयंत पाटिल को हुआ डेंगू, डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि उनमें डेंगू की पुष्टि हुई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। जयंत पाटिल शरद पवार की अध्यक्षता वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट के प्रदेश अध्यक्ष हैं। पाटिल ने कहा डेंगू टेस्ट में रिमार्क्स नेगेटिव था। कुछ दिन आराम करने के बाद मैं अपनी दिनचर्या में वापस आ जाऊंगा।
By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 15 Nov 2023 10:09 AM (IST)
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि उनमें डेंगू की पुष्टि हुई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। जयंत पाटिल शरद पवार की अध्यक्षता वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने मंगलवार को 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें वायरल बुखार हुआ है।
पाटिल ने कहा कि उन्हें सोमवार से बुखार था और डॉक्टर के सलाह पर उन्होंने डेंगू का टेस्ट कराया है। पाटिल ने कहा, "डेंगू टेस्ट में रिमार्क्स नेगेटिव था। कुछ दिन आराम करने के बाद मैं अपनी दिनचर्या में वापस आ जाऊंगा।"
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को भी हाल ही में डेंगू का पता चला था। वह शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी से अलग हो गए और राज्य सरकार का हिस्सा बनने के लिए जुलाई में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए।कालपासून मला ताप आलेला असल्याने डॉक्टरांच्या सल्ल्याने मी आज डेंग्यूची तपासणी केली. थोड्या वेळापूर्वीच त्याचे रिपोर्ट आले असून मला डेंग्यू झाल्याचे निष्पन्न झाले आहे. काही दिवस विश्रांती घेऊन मी शक्य तितक्या लवकर माझ्या दैनंदिन व पक्ष कामकाजाला सुरवात करेन. pic.twitter.com/AkkQGS5zhM
— Jayant Patil- जयंत पाटील (@Jayant_R_Patil) November 14, 2023
यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'मैं अपनी जाति छिपाना नहीं चाहता, इसका इस्तेमाल कर राजनीति नहीं की', वीडियो वायरल होने पर शरद पवार का बयानयह भी पढ़ें: Mumbai: महादेव सट्टा एप मामले में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभिनेता साहिल खान समेत 32 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।