Move to Jagran APP

Mumbai News: बच्‍चों ने कार का दरवाजा खोलने के लिए मारी थी लात, फुटप्रिंट मिले; दम घुटने से हुई थी दोनों की मौत

Maharashtra News मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में 5 और 7 साल के दो लापता बच्चों के शव कार में पाए जाने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि बच्‍चों ने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी लेकिन उनसे नहीं खुल सका। फोरेंस‍िक टीम को उनके फिंगर प्रिंट्स दरवाजे पर मिले हैं।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Fri, 26 Apr 2024 10:54 AM (IST)
Hero Image
कार में दम घुटने से हो गई थी बच्‍चों की मौत।
डिजिटल डेस्‍क, मुंबई। मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में 5 और 7 साल के दो लापता भाई-बहन के शव कार में पाए जाने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि बच्‍चों ने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे नहीं खुल सका। फोरेंस‍िक टीम को उनके पैरों के निशान दरवाजे पर मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पुलिस का कहना है कि बच्चों ने खेलते समय खुद को कार में बंद कर लिया और दम घुटने से दाेनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एक ADR दर्ज की है। 

घर के आसपास के इलाके में खड़ी थी कार

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार अंदर से लॉक थी और ऐसा लगता है कि बच्चे इसे नहीं खोल सके। मुस्कान मोहब्बत शेख (5) और साजिद मोहम्मद शेख (7)  बुधवार दोपहर  को अपने घर के बाहर खेल रहे। वहीं आसपास एक कार खड़ी थी।

जब बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो मां-बाप ने दाेनों की तलाश शुरू कर दी और इलाके में जब यह बात मोहल्‍ले में फैली तो आस-पड़ोस के लोग भी बच्‍चों को ढूंढने लगे, लेकिन उन्‍हें काेई सफलता नहीं मिली।

बाद में पुलिस को सूचना दी गई और 8 टीमें बच्‍चों की खोज में लग गई। देर रात एक टीम की नजर कार पर पड़ी, जि‍समें टॉर्च चमकाने के बाद दो बच्‍चे अचेत पड़े दिखाई दिए। टीम ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर न‍िकाला और अस्‍पताल ले गए, लेकिन डॉक्‍टर ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और सभी संभावित एगंल्स पर जांच जारी है। फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधि‍कारी ने कहा,  

शायद बच्चों को पता नहीं था कि दरवाजा खोलने के लिए लि‍वर को कैसे दबाया जाता है या यह भी हो सकता है कि दरवाजे अपने आप बंद हो गए हों।

कार मालिक ने पुलिस को बताया है कि उसने 2016 में कार छोड़ दी थी और वह इसे स्क्रैप के रूप में बेचना चाहता था। इधर, पुलिस ने कहा कि दोनों भाई-बहनों के शवों के पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है। अधिकारियों ने कहा कि निष्कर्षों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

यह भी पढ़ें - 

Dangerous Dog: कुत्तों की 23 नस्लों पर बैन मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, 24 जून तक दिया समय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।