Mumbai: पुलिस से बचकर भागते वक्त नाबालिग की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा; पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में विनोद भोईर और उसके कुछ दोस्त विरार में एक गणपति पंडाल के पास ताश खेल रहे थे तभी अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन से एक गश्ती वाहन मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर भोईर और उसके दोस्त घबरा गए और भागने लगे लेकिन भोईर वहीं गिर गया और घायल हो गया। इसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 23 Sep 2023 12:40 PM (IST)
पालघर, पीटीआई। महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक अस्पताल में कुछ अराजक तत्वों को काबू करने के लिए पुलिस को भेजा गया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस से बचकर भाग रहा एक नाबालिग गिर गया और इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी कारण मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
पुलिस को देखकर भागने लगे युवक
दरअसल, विनोद भोईर (18) और उसके कुछ दोस्त विरार में एक गणपति पंडाल के पास ताश खेल रहे थे, तभी अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन से एक गश्ती वाहन मौके पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा, "पुलिस को देखकर भोईर और उसके दोस्त घबरा गए और भागने लगे, लेकिन भोईर वहीं गिर गया और घायल हो गया। इसके बाद भोईर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Nagpur Rainfall: डूब गया नागपुर शहर, स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्देश; 180 लोगों को किया गया रेस्क्यू
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुस्साए स्थानीय निवासियों ने उसकी मौत के लिए पुलिस को दोषी ठहराया और अस्पताल में हंगामा कर दिया, जिसके बाद अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने दावा किया है कि भोईर घबरा गया और इसके कारण उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।
स्थिति को काबू करने के लिए बुलाई गई टीम
अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में स्थिति नियंत्रण के बाहर न चली जाए, इसलिए अधिक कर्मियों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि अस्पताल का माहौल अभी भी तनावपूर्ण है।यह भी पढ़ें: मुंबई में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने अपनी बेटी को 14वीं मंजिल की खिड़की से फेंका; मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।