Move to Jagran APP

महादेव एप सट्टेबाजी मामले में मुंबई पुलिस का एक्शन, प्रमोटरों के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर

Mahadev Betting App Case महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है । मुंबई पुलस ने कहा कि जांच में सट्टेबाजी मैच फिक्सिंग और हवाला ऑपरेशन के आरोप शामिल हैं मामले के संबंध में कानूनी कार्यवाही चल रही है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Tue, 18 Jun 2024 07:07 PM (IST)
Hero Image
मुंबई पुलिस ने प्रमोटर्स के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। (File Photo)
एएनआई, मुंबई। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। मुंबई पुलस ने कहा कि जांच में सट्टेबाजी, मैच फिक्सिंग और हवाला ऑपरेशन के आरोप शामिल हैं, मामले के संबंध में कानूनी कार्यवाही चल रही है। बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 15,000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।