Maharashtra: 'हथियारों से लैस आतंकी डोंगरी में घुसे, हमें...', मुंबई पुलिस कंट्रोल पर आया अज्ञात फोन कॉल
मायानगरी मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को अचानक एक फोन धमकी भरा कॉल आया जिसके तत्काल बाद पुलिसकर्मी जांच में जुट गए। दरअसल एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके बताया कि कुछ आतंकवादी डोंगरी इलाके में घुस आए हैं और उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है। इन आतंकियों के पास हथियार भी मौजूद हैं।
एजेंसी, मुंबई। मायानगरी मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को अचानक एक फोन धमकी भरा कॉल आया जिसके तत्काल बाद पुलिसकर्मी जांच में जुट गए। दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके बताया कि कुछ आतंकवादी डोंगरी इलाके में घुस आए हैं और उन्हें मदद की जरूरत है। इन आतंकियों के पास हथियार भी मौजूद हैं।
बकौल एजेंसी, पुलिस कंट्रोल रूप को फोन करने वाले ने बताया कि हथियारों से लैस कुछ आतंकवादी मुंबई के डोंगरी इलाके में घुस आए हैं और उन्हें पुलिस की मदद की जरूरत है। जिसके तत्काल बाद पुलिसकर्मी जांच में जुट गए और यह कॉल फर्जी निकला। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर रिक्वेस्ट के बाद भी एयर इंडिया ने बुजुर्ग यात्री को नहीं दी व्हीलचेयर, पैदल चलने पर हो गई मौतMaharashtra | Mumbai Police Control received a threatening call. The caller told the control room that some terrorists armed with weapons had entered the Dongri area of Mumbai, and they needed police assistance. As soon as the police started an investigation after receiving this…
— ANI (@ANI) February 16, 2024
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।