Move to Jagran APP

फोन टैपिंग मामला: शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई पुलिस का समन

Phone Tapping Case फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के लिए समन भेजा है। बता दे कि वीरवार को राकांपा नेता एकनाथ खडसे कोलाबा पुलिस (Colaba Police) के सामने पेश हुए थे।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2022 11:32 AM (IST)
Hero Image
फोन टैपिंग मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई पुलिस का समन
मुंबई, एएनआइ। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कोलाबा पुलिस स्टेशन ने फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में अपना बयान दर्ज कराने के लिए शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को आज पेश होने के लिए तलब किया है। इससे पहले, राकांपा नेता एकनाथ खडसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ राजनेताओं के फोन की कथित अवैध टैपिंग में गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को यहां कोलाबा पुलिस (Colaba Police) के सामने पेश हुए थे।

फोन टैपिंग मामला

मार्च में कोलाबा पुलिस स्टेशन में भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप है कि रश्मि शुक्ला ने एकनाथ खडसे और संजय राउत के फोन सर्विलांस पर रखने की हिदायत दी थी। बता दें कि वर्तमान में रश्मि शुक्ला केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। रश्मि शुक्ला के खिलाफ कांग्रेस नेता नाना पटोले की कथित अवैध फोन टैपिंग को लेकर भी पुणे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, जब राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में थी। श्री पटोले अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं।

रश्मि शुक्ला के कार्यकाल के दौरान का मामला

फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि कथित अवैध फोन टैपिंग तब हुई जब रश्मि शुक्ला राज्य के खुफिया विभाग का नेतृत्व कर रही थी। श्री खडसे का फोन 2019 में कथित तौर पर दो बार टैप किया गया था, जब वह भाजपा के साथ थे। वह राकांपा में अक्टूबर 2020 में शामिल हुए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खड़से के अलावा, शिवसेना नेता संजय राउत का फोन भी नवंबर 2019 में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के गठन के दौरान टैप किया गया था। अपर पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) की शिकायत पर रश्मि शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।