Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mumbai: शुरू किया गया पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टेंपल मैनेजमेंट कोर्स, 32 लाख मंदिरों का हो सकता प्रबंधन

ऑनलाइन प्लेटफार्म टेंपल कनेक्ट ने भारत के 32 लाख से अधिक मंदिरों को पेशेवर रूप से प्रबंधित करने की दिशा में कदम उठाते हुए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टेंपल मैनेजमेंट (पीजीपीटीएम) शुरू किया है। पीजीपीटीएम डिप्लोमा पाठ्यक्रम मुंबई विश्वविद्यालय और प्रि. एलएन वेलंगकर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च में 30-30 छात्रों के प्रथम बैच के साथ शुरू किया गया है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 29 Sep 2024 10:09 PM (IST)
Hero Image
32 लाख मंदिरों का हो सकता प्रबंधन

मुंबई, आइएएनएस: ऑनलाइन प्लेटफार्म टेंपल कनेक्ट ने भारत के 32 लाख से अधिक मंदिरों को पेशेवर रूप से प्रबंधित करने की दिशा में कदम उठाते हुए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टेंपल मैनेजमेंट (पीजीपीटीएम) शुरू किया है। पीजीपीटीएम डिप्लोमा पाठ्यक्रम मुंबई विश्वविद्यालय और प्रि. एलएन वेलंगकर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च में 30-30 छात्रों के प्रथम बैच के साथ शुरू किया गया है।

टेंपल कनेक्ट के संस्थापक गिरेश वासुदेव कुलकर्णी ने बताया, हम अगले कुछ वर्षों में इस कोर्स को शुरू करने के लिए 19 अन्य सरकारी या निजी शैक्षणिक संस्थानों के साथ बातचीत कर रहे हैं। दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कुछ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के संस्थानों के साथ चर्चा चल रही है।छह महीने का यह पाठ्यक्रम टेंपल कनेक्ट ने तैयार किया है।

विश्वविद्यालय या संस्थान से दिया जाएगा डिप्लोमा

इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के साथ मंदिर संचालन को पेशेवर बनाना तथा प्रतिभागियों को मंदिर इकोसिस्टम का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना है। पाठ्यक्रम के सफल समापन पर, उन्हें संबंधित विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा दिया जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें