Move to Jagran APP

Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर में जा घुसी बस, पांच की मौत और 42 घायल

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक बस की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। घटना में अब तक पांच लोगों की मौत होने की सूचना मिली है और 42 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 53 लोग बस में सवार होकर आषाढ़ी एकादशी के लिए पंढरपुर जा रहे थे।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 16 Jul 2024 10:10 AM (IST)
Hero Image
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। एक्सप्रेसवे पर एक बस के ट्रैक्टर से टकरा जाने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 42 से अधिक घायल हो गए हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) थे, जो मुंबई के पास अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी समारोह के लिए पंढरपुर जा रहे थे।

हर साल लाखों वारकरी पंढरपुर की तीर्थयात्रा करते हैं, जहां वे महाराष्ट्र के सभी हिस्सों से आषाढ़ी एकादशी को एकत्र होते हैं। आधी रात के करीब बस ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है बस में कुल 53 लोग सवार होकर थे।

3 की हालत नाजुक

डीसीपी विवेक पानसरे ने संवाददाताओं को बताया कि डोंबिवली से कुल 42 यात्री पंढरपुर जा रहे थे, तभी अदने गांव के पास उनकी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है।

6 से 7 गाड़ियां चकनाचूर

वहीं इससे पहले भी महाराष्ट्र से एक बड़े हादसे की जानकारी मिली थी। नासिक-मुंबई हाईवे पर कसारा घाट के पास एक कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी, जिस वजह से 6-7 गाड़ियां चकनाचूर हो गई थीं। वहीं, 10 से 15 लोग घायल हुए थे। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था, इस वजह से ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: ओडिशा के बालासोर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद एंबुलेंस में लगी आग; चार लोग गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: UP News: कांवड़ यात्रा को लेकर 19 से दिल्ली हाईवे पर बंद हो जाएंगे भारी वाहन, एक माह तक ये है रूट डायवर्जन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।