महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई जगहों जलभराव होने के कारण बहुत-से लोग अपने घरों में फंस गए हैं। जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। रस्सी का सहारा लेकर लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं। IMD कि जानकारी के मुताबिक 22 और 23 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और मार्तावाड़ा में बारिश भारी बारिश की संभावना है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 23 Sep 2023 04:24 PM (IST)
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई जगहों का हाल-बेहाल हो चुका है। जलभराव होने के कारण बहुत-से लोग अपने घरों में फंस गए हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शनिवार को कहा कि कुछ घंटों की भारी बारिश के कारण नागपुर शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिसके बाद एक स्कूल के 70 छात्रों सहित 400 से अधिक लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण एक बुजुर्ग महिला और 14 मवेशियों की जान चली गई।
लगातार हो रही बारिश से भारी जलजमाव
महाराष्ट्र में लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद नागपुर के कैनाल रोड रामदासपेठ में भारी जलभराव हो गया है। लोगों के कमर से ऊपर तक पानी भर आया है। इस जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। रस्सी का और एक-दूसरे का सहारा लेकर लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं।
ओवरफ्लो होकर बह रही अंबाझरी झील
रात के दो बजे से लगातार बारिश होने के कारण अंबाझरी झील ओवरफ्लो होकर बह रहा है, जिसके कारण आसपास के इलाकों में जलजमाव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं, दूसरी ओर एनडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इस बीच टीम ने अंबाझरी झील क्षेत्र से 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
स्कूलों को बंद करने का निर्देश
आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है। बाढ़ के पानी के कारण दुकानें, स्कूल आदि भी बंद कर दिए गए हैं। लोगों के घरों और दुकानों में कई इंच तक पानी घुस गया है, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
180 लोगों को किया गया रेस्क्यू
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश के कारण नागपुर शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिसके बाद सुनने और बोलने में अक्षम स्कूल के 70 छात्रों सहित 400 लोगों को बचाया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) बाढ़ वाले घरों और सड़कों से लोगों को बचा रहे हैं। वहीं, भारी बारिश के कारण एक बुजुर्ग महिला और 14 मवेशियों की जान चली गई।
डिप्टी सीएम ने की लोगों से अपील
डिप्टी सीएम ने नागपुर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को फंसे लोगों को बचाने के लिए तुरंत कई टीमों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है। फड़णवीस ने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की भी अपील की। नागपुर नगर निगम ने लोगों को सलाह दी है कि जब तक जरूरी न हो, वे अपने घरों से बाहर न निकलें।
कई जिलों में जारी येलो अलर्ट
IMD कि जानकारी के मुताबिक, 22 और 23 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और मार्तावाड़ा में बारिश भारी बारिश होगी। कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने मुंबई , कोंकण, पुणे, ठाणे, पश्चिमी महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों और मराठवाड़ा में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
साथ ही, वाशिम, अकोला, अमरावती, यवतमाल, नागपुर, गढ़चिरौली,भंडार जिलों समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Weather Update Today: UP, MP और छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश; दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान, बदलते मौसम के बीच जानिए कब होगी बारिश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।