Mumbai Rains: मुंबईवासियों को मिल सकती है बारिश से राहत, IMD ने जारी किया ग्रीन अलर्ट
Mumbai Weather Forecast मुंबई में बीते 24 घंटों में 100 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई है। हालांकि अब मुंबईवासियों को भारी बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने मुंबई ठाणे और पालघर ग्रीन अलर्ट जारी किया है।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 12:08 PM (IST)
मुंबई, मिड डे। Mumbai rains: मुंबईवासियों को इस सप्ताह बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane) और पालघर (Palghar) के लिए सोमवार को ग्रीन अलर्ट (Green Alert) जारी किया है। मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों में, पश्चिमी उपनगरों में बोरीवली-दहिसर बेल्ट में 100 मिमी से अधिक भारी बारिश हुई थी।
छाए रहेंगे बादल
आइएमडी से मिले आंकड़ों के अनुसार दहिसर और बोरीवली में क्रमशः 103 मिमी और 108 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद कांदि
सोमवार और मंगलवार को शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। इस सीजन (1 जून से 10 सितंबर तक) आईएमडी कोलाबा और सांताक्रूज वेधशालाओं द्वारा दर्ज की गई वर्षा क्रमशः 1999.3 मिमी और 2574.1 मिमी रही है।मिली जानकारी के अनुसार “जहां शनिवार से हल्की बारिश हो रही है, वहीं पश्चिमी उपनगरों में शनिवार और रविवार के बीच रात भर हुई बारिश अप्रत्याशित थी। सोमवार को यहां पर हल्की बारिश की संभावना है। ”
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ गंगानगर, हिसार, बरेली, गोरखपुर, गया, रांची, बालासोर और फिर दक्षिण-पूर्वी वार्डों से होते हुए बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी की ओर जा रही है। “इस मौसम प्रणाली के कारण उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण मध्य (मध्य) महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। ”
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।