Maharashtra: महाराष्ट्र में MVA की अहम बैठक में शामिल होंगे प्रकाश अंबेडकर, सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर लगेगी अंतिम मुहर
आगामी लोकसभा चुनाव के पास आते ही महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) सीट बंटवारे को लेकर 30 जनवरी को मुंबई में बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी को भी एमवीए घटकों की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
पीटीआई, पुणे। आगामी लोकसभा चुनाव के पास आते ही महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) सीट बंटवारे को लेकर 30 जनवरी को मुंबई में बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी को भी एमवीए घटकों की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। इस महीने की शुरुआत में अंबेडकर ने शिवसेना (यूबीटी) से अपील की थी कि अगर महा विकास अघाड़ी के घटक दल सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने में विफल रहते हैं तो महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन करें।
हम 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं- अंबेडकर
इसके बाद अंबेडकर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और वंचित बहुजन अघाड़ी राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं।शरद पवार ने गठबंधन के दिए थे संकेत
वहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि एमवीए आगामी चुनावों के लिए गठबंधन बनाने के लिए वाम दलों और प्रकाश अंबेडकर की वीबीए से बात कर रही है। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं।
मुंबई में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम बैठक होगी
महा विकास अघाड़ी के साथ वंचित बहुजन अघाड़ी के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि एमवीए घटकों की मंगलवार को मुंबई में अंतिम बैठक होगी और अन्य सभी दलों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा, "अंबेडकर के वीबीए को बैठक में आमंत्रित किया गया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।