Move to Jagran APP

Mumbai: छह मेहसाणा भैंस देने का वादा कर ऐंठ लिए 1.56 लाख रुपये, नवी मुंबई के शख्स के साथ धोखाधड़ी; मामला दर्ज

नवी मुंबई (Navi Mumbai man cheated) में एक व्यक्ति ने उच्च गुणवत्ता वाली भैंसों का वादा कर 1. 56 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पीड़ित पनवेल इलाके का निवासी है और उसका गुजरात के मेहसाणा के आरोपी के साथ पिछला व्यापारिक सौदा था।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 05 Mar 2024 11:58 AM (IST)
Hero Image
छह मेहसाणा भैंस देने का वादा कर ऐंठ लिए 1.56 लाख रुपये (Image: Representative)
पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक व्यक्ति ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, पीड़ित शख्स ने अपनी शिकायत में बताया कि उसको गुजरात के एक शख्स ने मेहसाणा भैंस खरीदने की पेशकश की थी। इसके लिए उससे 1.56 लाख रुपये ऐंठ लिए। बता दें कि मेहसाणा की भैंसें अच्छे दूध उत्पादन के लिए जानी जाती हैं।

पीड़ित पनवेल इलाके का निवासी है और उसका गुजरात के मेहसाणा के आरोपी के साथ पिछला व्यापारिक सौदा था। पिछले साल उसने पीड़ित शख्स को 6 लाख रुपये में छह मेहसाणा भैंस खरीदने की पेशकश की थी। पीड़ित ने इसके लिए आरोपी को 1.56 लाख रुपये सौंपे, लेकिन आरोपी ने उसे भैंसें नहीं दिए। इसके बाद पीड़ित शख्स ने पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

पनवेल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने आरोपी को 1.56 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया, लेकिन वह भैंसें देने में विफल रहा। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: मल्टीनेशनल कंपनी के पूर्व एमडी से ऑनलाइन जालसाजों ने की ठगी, वसूले 4.8 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: Mumbai Train Firing: मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी मामले में अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल, आरोपी ने जेल बदलने की लगाई गुहार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।