Move to Jagran APP

Navi Mumbai Metro: नवी मुंबई मेट्रो सेवा हुई शुरू, शिवसेना सांसद राजन विचारे ने PM Modi का किया धन्यवाद

मेट्रो रेल लाइन के चालू होने के फैसले का शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से ऐरोली-कलवा एलिवेटेड मार्ग पर दीघा गांव स्टेशन को चालू करने का भी आग्रह किया। सांसद ने कहा कि दीघा गांव में कई आईटी कंपनियों में काम करने जाने वाले लोग अपने आवागमन के लिए ऐरोली या ठाणे रेलवे स्टेशन पर निर्भर हैं।

By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Fri, 17 Nov 2023 11:02 PM (IST)
Hero Image
शिवसेना सांसद राजन विचारे ने PM Modi का किया धन्यवाद
पीटीआई, ठाणे। शिवसेना (यूबीटी) सांसद राजन विचारे ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिना किसी औपचारिक समारोह के  बेलापुर-पेंडार मेट्रो रेल लाइन शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और दीघा गांव रेलवे स्टेशन को चालू करने का आग्रह किया।

सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर बेलापुर-पेंडार के बीच मेट्रो रेल लाइन 1 पर 11.10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सेवाएं बिना किसी आधिकारिक कार्यक्रम के जनता के लिए खोली जा रही हैं।

दीघा गांव स्टेशन को चालू करने की मांग की 

सांसद राजन विचारे ने मेट्रो रेल लाइन के खुलने के फैसले का स्वागत करते हुए लिखा कि, नवी मुंबई के लोगों की आलोचना और शिव सेना (यूबीटी) द्वारा किए गए हस्ताक्षर अभियान के बाद प्रधानमंत्री ने किसी औपचारिक उद्घाटन की प्रतीक्षा नहीं की और मुख्यमंत्री को दिवाली के बाद सेवाएं शुरू करने का निर्देश दिया। सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी से ऐरोली-कलवा एलिवेटेड मार्ग पर दीघा गांव स्टेशन को चालू करने का भी आग्रह किया, ये पिछले सात महीनों से तैयार है।

यह भी पढ़ेंः World Cup Final Ceremony: खेलों की दुनिया में पहली बार आकाश में होगी विजेता की 'ताजपोशी'; बिखरेगा हुस्न और संगीत का जादू

राजन विचारे ने कहा कि दीघा गांव में कई आईटी कंपनियों में काम करने जाने वाले लोग अपने आवागमन के लिए ऐरोली या ठाणे रेलवे स्टेशन पर निर्भर हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।