'आठ करोड़ नई नौकरियां पैदा हुईं', रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष पर बरसे PM मोदी; रिपोर्ट का दिया हवाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में तेजी से बुनियादी ढांचे के निर्माण की वजह से रोजगार बढ़ रहा है। मुंबई में जब अटल सेतु का निर्माण हो रहा था तो कई लोगों ने इसका विरोध किया। मगर आज अटल सेतु की वजह से लोगों का समय और ईंधन दोनों बच रहा है। पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र को दुनिया का बड़ा आर्थिक केंद्र बनाने का लक्ष्य है।
जागरण, राज्य ब्यूरो, मुंबई। लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हुए अपने तीसरे कार्यकाल की पहली मुंबई यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक माह में छोटे-बड़े हर निवेशक ने हमारे तीसरे कार्यकाल का उत्साह से स्वागत किया है, क्योंकि लोग जानते हैं कि एनडीए सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है।
इन परियोजनाओं से पैसा और समय दोनों बचेगा
प्रधानमंत्री शनिवार शाम मुंबई पहुंचे और गोरेगांव स्थित नेस्को ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में मुंबई और आसपास की 29,400 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं मुंबई के अंदर एवं यहां से अन्य शहरों का संपर्क सुगम करेंगी। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा।
यह भी पढ़ें: 'अटल बिहारी PM होते तो वो भी लगाते इमरजेंसी', संविधान हत्या दिवस पर ये क्या बोल गए संजय राउत
तीन गुना तेजी से काम करने का वादा
पीएम ने कहा कि मुंबई में तेजी से विकसित हो रहे बुनियादी ढांचे के कारण यह देश-विदेश के निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बन रही है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान तीन गुना तेजी से काम करने का वादा किया था। आज हम इसे पूरा होते देख रहे हैं। यही कारण है कि हमारे तीसरे कार्यकाल का छोटे-बड़े सभी निवेशकों ने उत्साह से स्वागत किया है। सबको लगता है कि एनडीए ही स्थिरता और स्थायित्व दे सकती है। इस समारोह में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजीत पवार भी उपस्थित थे।आरबीआई की रिपोर्ट ने कर दी बोलती बंद
प्रधानमंत्री ने रोजगार को लेकर विपक्ष द्वारा किए जाने वाले दुष्प्रचार पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कोरोना संकट के बावजूद रिकॉर्ड रोजगार निर्माण हुआ है। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते तीन-चार वर्षों में लगभग आठ करोड़ रोजगार निर्माण हुआ है। इन आंकड़ों ने झूठे नैरेटिव (कहानियां) गढ़ने वालों की बोलती बंद कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।