Nagpur: आरएसएस मुख्यालय में विजयदशमी कार्यक्रम का आयोजन, पहली बार किसी महिला को बनाया मुख्य अतिथि
आरएसएस के नागपुर स्थित मुख्यालय में विजयदशमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही संतोष यादव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित हुए।
#WATCH नागपुर: RSS प्रमुख मोहन भागवत विजय दशमी समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथी के रूप में माउंट एवरेस्ट पर 2 बार चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही संतोष यादव उपस्थित रहीं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहें। pic.twitter.com/xVN610qPbl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2022
इस अवसर पर बेहद खास होता है RSS प्रमुख का भाषण
विजयदशमी के अवसर पर आरएसएस प्रमुख का भाषण काफी अहम माना जाता है। इस खास मौके पर संघ परिवार प्रमुख देश और समाज को लेकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी कई बात रखते हैं। जिसे संघ के एजेंडे के तौर पर देखा जाता है। इन मुद्दों पर ही आने वाले दिनों में अमल किया जाता है।