Move to Jagran APP

'यह अच्छी बात नहीं है...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विदेशी मीडिया ने की सरकार की आलोचना तो शरद पवार ने दिखाया आईना

शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दुनियाभर की मीडिया का ध्यान आकर्षित हुआ है जो कि अच्छा बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि विदेशी मीडिया हमारी सरकार की आलोचना कर रही हैं यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सभी विपक्षी दल 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करेंगे।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 29 Mar 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विदेशी मीडिया ने की सरकार की आलोचना तो शरद पवार ने दिखाया आईना। फोटोः पीटीआई।
पीटीाई, सातारा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दुनियाभर की मीडिया का ध्यान आकर्षित हुआ है, जो कि अच्छा बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि विदेशी मीडिया हमारी सरकार की आलोचना कर रही हैं यह अच्छी बात नहीं है।

हेमंत की गिरफ्तारी का भी उठाया मुद्दा

उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल का अपराध क्या है? उन्होंने एक आबकारी नीति बनाई, जिसे सभी राज्य बनाते हैं। दिल्ली देश की राजधानी है और उसके मुख्यमंत्री गिरफ्तार हैं। उन्होंने धनशोधन मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि झारखंड के एक आदिवासी मुख्यमंत्री पिछले तीन महीने से जेल में हैं। वह इस्तीफा भी दे चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में जुटेंगे INDI गठबंधन के नेता, 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली

दिल्ली में होगा महारैली: पवार

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सभी विपक्षी दल 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: '400 पार के लक्ष्य में अमरावती भी शामिल…', भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने अमित शाह से की मुलाकात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।