'गरीबों, दलितों और आदिवासी युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से फायदा', PM मोदी ने स्किल्ड वर्कर्स पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की स्थापना होने जा रही है। आज पूरी दुनिया में भारत के स्किल्ड युवाओं की मांग बढ़ रही है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 19 Oct 2023 05:43 PM (IST)
एएनआई, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की स्थापना होने जा रही है। आज पूरी दुनिया में भारत के स्किल्ड युवाओं की मांग बढ़ रही है।
दुनिया में स्किल्ड वर्कर्स की मांगः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में बहुत से देश ऐसे हैं, जहां बुजुर्गों की संख्या युवा के मुकाबले अधिक है और काम करने के लिए प्रशिक्षित युवा काफी मुश्किल से मिल रहे हैं। पीएम मोदी ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया के 16 देश करीब 40 लाख स्किल्ड युवाओं को अपने यहां नौकरी देना चाहते हैं।
भारत में तैयार हो रहे कुशल वर्कर्सः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सिर्फ अपने देश (भारत) के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए कुशल प्रोफेशनल वर्कर तैयार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, इससे दुनियाभर के लिए अवसर तैयार होगा।यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh Elections 2023: भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी; PM मोदी, अमित शाह सहित यह नेता भरेंगे हुंकार
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi launches 511 Pramod Mahajan Grameen Kaushalya Vikas Kendras in Maharashtra, via video conferencing. pic.twitter.com/gKaYf2P5YK
— ANI (@ANI) October 19, 2023
पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना
उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि काफी समय तक सरकारों ने स्किल डेवलपमेंट की दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जिसका काफी बड़ा नुकसान हमारे युवाओं को उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में स्किल्ड युवाओं की मांग होने के बावूजद, युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया था।पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं में स्किल डेवलपमेंट की गंभीरता को समझा और इसके लिए मंत्रालय बनाया। स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से बजट तय किया गया और अनेक योजनाएं शुरू की गईं। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार की कौशल योजनाओं से सबसे अधिक लाभ गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को ही हो रहा है।यह भी पढ़ेंः PM मोदी की सुरक्षा में तेंदुआ रेस्क्यू एक्सपर्ट भी रहेंगे तैनात, Rapidx को हरी झंडी दिखाने गाजियाबाद आ रहे हैं प्रधानमंत्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।