प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मुंबई और परिसर की कनेक्टिविटी बढ़ी है आगामी कुछ वर्षों में वह और अधिक अच्छी होगी। राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाएं चलाई जा रही है और इससे रोजगार भी बढ़ रहा है। वाढवण बंदरगाह को हाल ही में मंजुरी दी गई है और 76 हजार करोड़ की परियोजनाओं की वजह से दस लाख रोजगार का निर्माण होगा। महाराष्ट्र यह निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना है और केंद्र और राज्य सरकार अधिक तेजी से काम करेंगे।
महाराष्ट्र पर्यटन का हब बनेंः पीएम मोदी
महाराष्ट्र को गौरवशाली इतिहास है और महाराष्ट्र यह उद्योग क्षेत्र का कृषि क्षेत्र का और वित्त क्षेत्र का शक्ति केंद्र है। पर्यटन क्षेत्र को यहां पर अधिक अवसर है और यह पर्यटन का हब बनें, यह आशा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस दौरान व्यक्त की। देश के नागरिकों को तेजी से विकास चाहिए और इसमें मुंबई समेत महाराष्ट्र का बड़ा हिस्सा होगा।
मेट्रो नेटवर्क पर फैलाने पर चल रहा तेजी से काम
महाराष्ट्र के नागरिकों का जीवन अधिक उत्तम होने का प्रयास होने के बात कहते हुए उन्होंने कहा कि सागरी किनारा मार्ग अटल सेतू ऐसी परियोजना की वजह से नागरिकों को बड़ा लाभ हो रहा है। दस साल पहले मुंबई में आठ किलोमीटर मेट्रो दौड़ रही थी, वहीं आज वह 80 किलोमीटर तक दौड़ रही है और 200 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क पर काम जारी है।
यात्रा के समय में होगी बचत
पीएम मोदी ने कहा कि आज भूमिपूजन हो रहा है उन मुंबई के परियोजना की वजह से यात्रा के समय में बड़ी बचत होगी और कनेक्टिविटी बढ़ने से सभी को लाभ होगा। इसके अलावा विविध तीर्थयात्राओ में सुविधा बढाकर पंढरपुर वारी के लिए पालखी मार्ग जल्द ही सेवा में हाजिर होगा। राज्य में युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसका युवाओं को बड़ा लाभ होगा। राज्य में आम लोगों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की सराहना भी उन्होंने इस दौरान की।
कार्यक्रम में मौजूद थे राज्यपाल
गोरेगांव के नेस्को प्रदर्शन सेंटर में हुए इस कार्यक्रम के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले, मुंबई शहर जिले के पालकमंत्री दीपक केसरकर, मुंबई उपनगर जिले के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढा आदि उपस्थित थे।
ढांचागत सुविधाओं में महाराष्ट्र अग्रसर- सीएम शिंदे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता हाथ में लेने ही पिछले दस सालों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उसी तरह उनका मजबूती से साथ भी मिल रहा है, जिससे राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाएं पूर्ण हो रही है और विकास कामों को नई गति मिली है। ढांचागत सुविधाओं में महाराष्ट्र अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक योजना को प्रधानमंत्री मोदी का साथ मिलता है। उद्योगस्नेही राज्य ऐसे महाराष्ट्र की पहचान फिर से निर्माण हो रही है। आज भूमिपूजन हो रही परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा और सुरक्षित, सुशोभित और मजबूत मुंबई का निर्माण करना है तब उसके लिए प्रधानमंत्री की साथ मिलेगा, यह विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया।
ढांचागत सुविधाओं की श्रृंखला से बदलेगी मुंबई की सूरतः फडणवीस
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ से मुंबई में विभिन्न विकास कार्य हो रहे है और ढांचागत सुविधाओं के निर्माण के लिए उनका नाम इतिहास में दर्ज होगा। वर्ष 2018 में राज्य ने मुंबई में कहीं भी एक घंटे में यात्रा कर सकेंगे, ऐसी कनेक्टिव्हिटी तैयार करने का संकल्प किया था। आज भूमिपूजन हो रहें परियोजना से यह साध्य होगा, यह विश्वास भी उन्होंने इस दौरान व्यक्त किया। मुंबई में हो रहे विविध परियोजनाए यह ढांचागत सुविधाओं का चमत्कार है। इन परियोजना की वजह से भविष्य में मुंबई का संपूर्ण चित्र बदला हुआ होगा, यह विश्वास भी उन्होंने इस अवसर पर व्यक्त किया।
युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से युवाओं को दिशा मिलेगी- अजित पवार
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार जनहित के निर्णय लें रही है और विविध जनकल्याणकारी परियोजनाएं तेजी से पूरी हो रही है। युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से युवाओं को दिशा दिखाने का काम होने का जिक्र उन्होंने किया।
परियोजनाओं की जानकारी
मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च की सड़कें, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
ठाणे बोरिवली यह 16,600 करोड़ रुपये खर्च की टनल परियोजना है। ठाणे और बोरिवली के बीच यह डबल ट्यूब टनल संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरेगा, जिससे बोरिवली की दिशा में पश्चिम द्रुतगति महामार्ग और ठाणे के ठाणे घोडबंदर रोड के बीच सीधा संपर्क व्यवस्था निर्माण होगा। परियोजनाओं की कुल लम्बाई 11.8 किमी है. इससे ठाणे से बोरिवली यह यात्रा 12 किमी से काम होगी और यात्रा के समय में तकरीबन एक घंटे की बचत होगी।
गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड इस 6300 करोड़ रुपये खर्च की परियोजना के टनल के कामों का शिलान्यास किया। गोरेगांव के पश्चिम द्रुतगती महामार्ग से मुलुंड के पूर्व द्रुतगति महामार्ग इस बीच रास्ता जोड़ना यह गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजना की कल्पना है। गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजना की कुल लम्बाई अंदाजन 6.65 किलोमीटर है और पश्चिम उपनगर को नवी मुंबई के नए प्रस्तावित एयरपोर्ट और पुणे मुंबई एक्स्प्रेस वे से सीधे कनेक्टिव्हिटी प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का शुभारम्भ भी प्रधानमंत्री के हाथों किया गया। यह एक परिवर्तनकारी आंतरवासिता कार्यक्रम (इंटरशीप) है और 18 से 30 इस आयुगुट के युवाओं को कौशल सुधार और उद्योगाभिमुखता के अवसर देकर युवाओं के बेरोजगारी की समस्या को हल करना, यहीं इसके पीछे का उद्देश्य है. इसके लिए तकरीबन 5540 करोड़ रुपये खर्च होगा।
कल्याण यार्ड की पुनर्रचना के कामों का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने किया। कल्याण यार्ड की पुनर्रचना की वजह से लंबे सफ़र की गाड़ियां और उपनगरी रेलवे गाड़ी और उनकी यातायात का पृथक्करण करने में मदद होगी। इस पुनर्रचना के बाद अधिक गाड़ियों की यातायात संभालने के संदर्भ में यार्ड की क्षमता में वृद्धि होगी, रेल गाड़ियों की भीड़ होना कम होगा और गाड़ियों का परिचालन करने के संदर्भ में यार्ड की कार्यक्षमता में सुधारणा होगी। इसके लिए 813 करोड़ रुपये खर्च अपेक्षित है।
नवी मुंबई में तुर्भे स्थित गतिशक्ति मल्टीमोडल कार्गो टर्मिनल 32,600 चौरस मीटर्स से अधिक क्षेत्र पर निर्माण किया जाएगा और यह टर्मिनल स्थानीय जनता के लिए अतिरिक्त रोजगार के अवसर निर्माण करेगा और सिमेंट और अन्य वस्तूओं को संभालने के लिए आवश्यक अतिरिक्त टर्मिनल की जरुरत भी पूरी करेगा। यह परियोजना 27 करोड़ रुपये की होगी।प्रधानमंत्री मोदी के हाथों लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्लेटफार्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म क्र. 10 और 11 का विस्तारित भाग का लोकार्पण भी हुआ। लोकमान्य तिलक टर्मिनस के नया, अधिक लम्बाई प्लॅटफॉर्म अधिक लम्बाई के गाड़ियों के लिए अच्छा रहेगा और प्रत्येक गाडी में अधिक यात्रियों की सुविधा भी होगी। साथ ही यात्रियों के बढे यातायात का नियमन करने की रेलवे स्थानक की क्षमता भी इससे अच्छी होगी, इसके लिए 64 करोड़ रुपये खर्च आया है।छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्थानक के प्लॅटफॉर्म क्र. 10 और 11 की लम्बाई 382 मीटर से बढाई गई है और इस परिसर पर छांव के लिए आच्छादन और गाडी धोने की दृष्टि से इस परिसर के रेलवे पटरी पर विशेष सुविधा भी की है। इस विस्तार की वजह से प्लॅटफॉर्म की क्षमता तकरीबन 24 बोगी की गाड़ी खड़ी रहने इतनी बढ़ी है. इसके लिए 52 करोड़ रुपये खर्च आया है। यह भी पढ़ेंः
Justin Trudeau: दिलजीत दोसांझ और जस्टिन ट्रूडो की मुलाकात पर विवाद, भाजपा ने कनाडा के पीएम पर साधा निशाना