VIDEO: मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरे महिला और बच्चे की RPF जवानों ने बचायी जान
मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन (Mankhurd Railway Station) पर धक्कामुक्की की वजह से एक महिला और उसक बच्ची चलती हुई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) से नीचे गिर गए लेकिन आरपीएफ जवानों ने उनकी जान बचा ली। इस घटना का वीडियों भी सामने आया है
By AgencyEdited By: Babita KashyapUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:08 AM (IST)
मुंबई, एजेंसी। मानखुर्द रेलवे स्टेशन (Mankhurd Railway Station) पर यात्रियों की भीड़ के बीच धक्कामुक्की होने लगी जिसके चलते लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) से एक महिला और उसका बच्चा गिर गया लेकिन आरपीएफ (Railway Protection Force) की अपराध शाखा के दो जवानों की मदद से महिला और उसके बच्चे की जान बचा ली गई।
#WATCH | Mumbai: Two jawans of the Crime Wing of RPF (Railway Protection Force) saved the lives of a woman and her child who fell off a moving local train due to the jostling of passengers after they boarded it at Mankhurd Railway Station.
(Source: RPF) pic.twitter.com/rHKyxhXYXT
— ANI (@ANI) November 2, 2022
मुंबई के वडाला रेलवे स्टेशन की घटना
बीते 14 मार्च 2022 को मुंबई के रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें मुंबई के वडाला रेलवे स्टेशन पर एक यात्री हादसे का शिकार होने से बच गया था। ये यात्री चलती हुई ट्रेन से नीचे गिर गया था।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
लेकिन गनीमत रही कि आरपीएफ जवान ने उसे तुरंत खींचकर बाहर निकाल लिया। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटनाक्रम कैद हो गया। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जब लोगों की जान पर बन आती है और यात्री अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
आरपीएफ जवानोंं की जमकर हुई तारीफ
गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसने भी वीडियो देखा उसने आरपीएफ जवानों की जमकर तारीफ की। हालांकि रेलवे की ओर से लगातार समझाया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी लोग जल्दबाजी में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। जिससे ऐसे खतरनाक हादसे हो जाते हैं। कई बार ऐसे हादसों में लोगों की जान तक चली जाती है।
यह भी पढ़ें-Bhilai News: मंच से माइक पर बदमाश ने दी एमआइसी सदस्या को गालियां, पति को जान से मारने की धमकी
मुंबई में 1 नवंबर से सीट बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।