'मुंबई एयरपोर्ट पर एक नीले बैग में बम है' पुलिस के पास कॉल आने से मचा हड़कंप, लेकिन फिर...
मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर एक फर्जी कॉल की गई। कॉल करने वाले ने कहा कि एयरपोर्ट पर एक नीले बैग में बम है। हालांकि जब पुलिस अधिकारी और बम स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि फर्जी कॉल करने वाले की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 24 Sep 2023 03:29 PM (IST)
मुंबई, एएनआई। मुंबई एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि एयरपोर्ट पर रखे एक नीले बैग में बम है। हालांकि, यह कॉल फर्जी निकली।
पुलिस के पास आई फर्जी कॉल
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फर्जी कॉल की गई। कॉल करने वाले ने कहा कि एयरपोर्ट पर एक नीले बैग में बम है।यह भी पढ़ें : यमन में फंसे 18 भारतीय नाविकों की हुई स्वदेश वापसी, भारतीय दूतावास ने निभाई अहम भूमिका
हालांकि, जब पुलिस अधिकारी और बम स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो कुछ भी नहीं मिला।यह भी पढ़ें : Mumbai: पुलिस से बचकर भागते वक्त नाबालिग की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा; पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
फर्जी कॉल करने वाले की तलाश कर रही पुलिस
मुंबई पुलिस ने कहा कि फर्जी कॉल करने वाले की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।