सच के साथी सीनियर्स: पुणे के सीनियर सिटिजन बने सच के साथी, नागरिकों को फर्जी पोस्ट से बचाना है उद्देश्य
जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज अपने सच के साथी सीनियर्स अभियान के तहत रविवार को पुणे में थी। कार्यक्रम को जागरण न्यू मीडिया के एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट एवं एडिटर इन चीफ राजेश उपाध्याय और विश्वास न्यूज की सीनियर एडिटर उर्वशी कपूर ने संबोधित किया। जागरण न्यू मीडिया के सीनियर एडिटर मंयक शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में जुड़े रहने के लिए कहा।
पुणे। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज अपने 'सच के साथी सीनियर्स' अभियान के तहत रविवार को पुणे में थी। कार्यक्रम को जागरण न्यू मीडिया के एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट एवं एडिटर इन चीफ राजेश उपाध्याय और विश्वास न्यूज की सीनियर एडिटर उर्वशी कपूर ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में जागरण न्यू मीडिया के सीनियर एडिटर मंयक शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में जुड़े रहने के लिए कहा।
जागरण न्यू मीडिया के एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट और एडिटर इन चीफ राजेश उपाध्याय ने कार्यक्रम की शुरूआत में 'सच के साथी सीनियर्स' अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस मीडिया साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी पोस्ट से बचाना है।वरिष्ठ नागरिक अपना काफी समय स्मार्टफोन पर बिताते हैं। ऐसे में उन्हें फर्जी पोस्ट या धोखाधड़ी वाले लिंक के जरिए आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। अलर्ट रहकर ही खुद को बचाया जा सकता है।
फैक्ट चेकिंग टूल्स और जेनेरेटिव एआई पर बातचीत
ट्रेनिंग में सीनियर एडिटर उर्वशी कपूर ने विस्तार से फैक्ट चेकिंग टूल्स और जेनेरेटिव एआई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सूचना आपको संदिग्ध लगती है, तो उसके बारे में कीवर्ड से गूगल पर ओपन सर्च किया जा सकता है। इससे उनके असली सोर्स तक पहुंचा जा सकता है।इससे आपको वायरल मैसेज की सच्चाई पता लग जाएगी। साथ ही उन्होंने उदाहरण के माध्यम से वायरल तस्वीरों को गूगल लेंस टूल की मदद से जांचना भी सिखाया। कार्यक्रम के अंत में उर्वशी ने कहा कि चुनाव के दौरान कई फर्जी और भ्रामक पोस्ट जानबूझकर वायरल किए जाते हैं। फैक्ट चेकिंग टूल्स की मदद से उन्हें जांचने से आप फर्जी व भ्रामक सूचनाओं को फैलने से रोक सकते हैं और जागरूक मतदाता का फर्ज निभा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।