Move to Jagran APP

Mumbai: मालेगांव कांड की सुनवाई के दौरान अदालत में भावुक हुईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, पूछे गए 60 सवाल

मालेगांव विस्फोट कांड की सुनवाई के दौरान इस मामले की एक आरोपित सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भावुक हो गईं। इस कारण अदालत में उनसे हो रहे सवाल-जवाब को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।मंगलवार को इस मामले की सुनवाई कर रही विशेष एनआइए अदालत में सीआरपीसी की धारा- 313 के तहत आरोपितों से गवाहों के बयान के आधार पर सवाल पूछे जा रहे थे।

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Wed, 04 Oct 2023 12:01 AM (IST)
Hero Image
पूछे गए 60 सवाल- ज्यादातर सवालों के जवाब न में दिए
राज्य ब्यूरो, मुंबई। मालेगांव विस्फोट कांड की सुनवाई के दौरान इस मामले की एक आरोपित सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भावुक हो गईं। इस कारण अदालत में उनसे हो रहे सवाल-जवाब को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।मंगलवार को इस मामले की सुनवाई कर रही विशेष एनआइए अदालत में सीआरपीसी की धारा- 313 के तहत आरोपितों से गवाहों के बयान के आधार पर सवाल पूछे जा रहे थे।

जवाब का सिलसिला करीब 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा

इस दौरान साध्वी प्रज्ञा से 29 सितंबर, 2008 को हुए विस्फोट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर 60 सवाल पूछे गए। इसी सवाल-जवाब के दौरान साध्वी प्रज्ञा भावुक हो गईं और सवाल-जवाब का सिलसिला करीब 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा। जज एके लाहोटी के सामने ही साध्वी प्रज्ञा ने पूछे गए ज्यादातर सवालों के जवाब न में दिए या जानकारी न होने की बात कही।

यह भी पढ़ें- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्राओं को किया संबोधित, कहा- 'कभी वित्तमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था'

गौरतलब है कि नासिक के पावरलूम कस्बे मालेगांव में मस्जिद के बाहर एक मोटरसाइकिल में हुए विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने 323 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। अब उन्हीं बयानों के आधार पर इस मामले के आरोपितों साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित (सेवानिवृत्त) रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी, सुधाकर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी से पूछताछ हो रही है। ये सभी आरोपित अदालत में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- बुशरा बीबी ने जेल में इमरान खान को जहर देने की जताई आशंका, सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर पहुंची इस्लामाबाद HC

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।