Salman Khan: पहले मांगे थे 5 करोड़ रुपये... और अब मांगी मांफी; कहा- अनजाने में गया धमकी भरा मैसेज
कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने सलमान खान को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज भेजा था। जिसमें 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। वहीं अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास उसी नंबर से माफीनामा आया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि माफीनामा उसी मोबाइल नंबर से भेजा गया था जिसका इस्तेमाल धमकी भरा संदेश भेजने के लिए हुआ था।
पीटीआई, मुंबई। साल 1998 में काला हिरण शिकार मामला 26 साल बाद भी सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस मामले को लेकर लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग की तरफ से अभिनेता को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
इसी साल बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को दो झटके लगे। पहला अप्रैल में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी हुई और फिर 12 अक्टूबर को उनके अजीज दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर बिश्नोई गैंग ने ली है। यही नहीं, हाल ही में ट्रैफिक पुलिस के पास एक मैसेज आया था, जो सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के लिए भेजा गया था।
मुंबई पुलिस के पास आया माफीनामा
मुंबई यातायात पुलिस को उस मोबाइल फोन नंबर से माफीनामा मिला है, जिसका इस्तेमाल पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 5 करोड़ रुपये की मांग करने वाला धमकी भरा संदेश भेजने के लिए किया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि सोमवार को यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर मांफी का संदेश प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि माफीनामा उसी मोबाइल नंबर से भेजा गया था, जिसका इस्तेमाल धमकी भरा संदेश भेजने के लिए किया गया था।
पुलिस ने पहले बताया था कि शहर के यातायात नियंत्रण कक्ष को गुरुवार को अपने व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 5 करोड़ रुपये की धमकी वाला संदेश मिला था।उन्होंने बताया कि भेजने वाले ने यह भी कहा था कि धमकी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसके बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया। सुपरस्टार को पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी।
पुलिस के अनुसार, बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी भी की थी।कुछ महीने पहले, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।