Move to Jagran APP

सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का बचना मुश्किल, सभी आरोपियों पर मकोका के तहत मुकदमा दर्ज

मुंबई पुलिस ने बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में शनिवार को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रविधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि गुप्ता और पाल को बिहार से 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था जबकि सोनू और थापन को 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। अनमोल बिश्नोई ने एक पोस्ट के माध्यम से फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 27 Apr 2024 11:48 PM (IST)
Hero Image
लारेंस बिश्नोई का बचना मुश्किल (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुंबई। मुंबई पुलिस ने बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में शनिवार को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रविधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल के अतिरिक्त सोनू कुमार चंदर और अनुज थापन के साथ ही गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है।

बता दें कि गुप्ता और पाल को बिहार से 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सोनू और थापन को 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। कनाडा में रहने वाले अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सोनू कुमार चंदर और अनुज थापन ने ही पिस्टल की आपूर्ति की थी।

यह भी पढ़ें: गैलेक्सी पर गोली, सलमान पर निशाना...लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

लारेंस विश्नोई से जुड़ रहे तार

गौरतलब है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के बाद विक्की गुप्ता और सागर पाल वहां से फरार हो गए थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने मुंबई क्राइम ब्रांच को बताया था कि फायरिंग के बाद वे सूरत गए थे। इसके बाद ट्रेन से कच्छ जाते समय फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल को सूरत स्थित तापी नदी में फेंक दिया था। बाद में मुंबई से गई गोताखोरों की टीम ने फायरिंग में इस्तेमाल दो पिस्टल को बरामद कर लिया था। इस मामले के तार गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से जुड़ रहे हैं। इसकी जांच अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर फायरिंग मामला: पंजाब से पकड़े गए दो आरोपियों को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।