सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का बचना मुश्किल, सभी आरोपियों पर मकोका के तहत मुकदमा दर्ज
मुंबई पुलिस ने बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में शनिवार को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रविधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि गुप्ता और पाल को बिहार से 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था जबकि सोनू और थापन को 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। अनमोल बिश्नोई ने एक पोस्ट के माध्यम से फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।
पीटीआई, मुंबई। मुंबई पुलिस ने बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग मामले में शनिवार को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रविधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल के अतिरिक्त सोनू कुमार चंदर और अनुज थापन के साथ ही गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है।
बता दें कि गुप्ता और पाल को बिहार से 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सोनू और थापन को 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। कनाडा में रहने वाले अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सोनू कुमार चंदर और अनुज थापन ने ही पिस्टल की आपूर्ति की थी।
यह भी पढ़ें: गैलेक्सी पर गोली, सलमान पर निशाना...लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी