Move to Jagran APP

नवनीत राणा का अंडरवर्ल्‍ड कनेक्‍शन, संजय राउत ने लगाया युसूफ लकड़ावाला से 80 लाख का कर्ज लेने का आरोप

अमरावती सांसद नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि उसने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था। लकड़ावाला को ईडी ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2022 11:28 AM (IST)
Hero Image
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने अमरावती सांसद नवनीत राणा पर लगाया आरोप
मुंबई, एएनआइ। हनुमान चालीसा पाठ विवाद को लेकर चर्चा में आई अमरावती सांसद नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट कर बताया कि नवनीत राणा ने दाऊद के करीबी युसूफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था। यूसुफ लकड़ावाला पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था और उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था। संजय राउत ने इस मामले में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और सबूत पेश करते हुए भाजपा नेताओं से सवाल किए हैं।

मुंबई पुलिस ने वीडियो जारी कर नवनीत राणा के आरोप का किया खंडन

मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने अमरावती सांसद नवनीत राणा के आरोप पर एक वीडियो जारी किया है, जो हनुमान चालीसा विवाद में न्यायिक हिरासत में है, और इस बात से इनकार किया है कि पुलिस हिरासत में उसके साथ गलत व्यवहार किया गया था। उधर, सत्र न्यायालय ने राणा दंपत्ति की जमानत याचिका पर मुंबई पुलिस से जवाब मांगा है। नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि शनिवार को पुलिस हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उन्हें अपनी जाति बताकर पीने के लिए पानी तक नहीं दिया जाता था। उनके इस आरोप पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। लेकिन मंगलवार को मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया और उस पर लिखा कि क्या अब भी कुछ कहने की जरूरत है।

गौरतलब है कि सांसद राणा और उनके पति ने बांद्रा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे के दौरान महानगर में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देने का हवाला देते हुए अपनी योजना रद कर दी। लेकिन इसके बाद भी राणा दंपत्ति को शनिवार शाम को ही राजद्रोह समेत कुछ अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। तब से दोनों 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। मुंबई की एक सत्र अदालत ने राणा दंपत्ति की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई पुलिस से इस पर 29 अप्रैल को जवाब मांगा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।