Move to Jagran APP

Maharashtra: 'पहले माल अब बकरी', महिला उम्मीदवार पर संजय राउत के भाई ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

संजय राउत के भाई एवं पार्टी विधायक सुनील राउत शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता सुवर्णा करंजे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला उम्मीदवार पर अपनी टिप्पणी को लेकर घिरे सुनील राउत पर मुंबादेवी सीट से शिवसेना (शिंदे) उम्मीदवार शाइना एनसी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम बकरी और माल नहीं हैं। सुनील ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुवर्णा करंजे को बकरी कहा।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Tue, 05 Nov 2024 11:54 PM (IST)
Hero Image
महिला उम्मीदवार पर संजय राउत के भाई ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
 पीटीआई, मुंबई। मुंबई पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के भाई एवं पार्टी विधायक सुनील राउत के खिलाफ शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता सुवर्णा करंजे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। सुनील राउत और करंजे मुंबई की विक्रोली विधानसभा सीट पर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।

शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार ने 27 अक्टूबर को उपनगरीय विक्रोली के टैगोर नगर में एक कार्यक्रम में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसका वीडियो बाद में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

एएनआइ के अनुसार, महिला उम्मीदवार पर अपनी टिप्पणी को लेकर घिरे सुनील राउत पर मुंबादेवी सीट से शिवसेना (शिंदे) उम्मीदवार शाइना एनसी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम 'बकरी' और 'माल' नहीं हैं।

सुवर्णा करंजे को 'बकरी' कहा

सुनील ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुवर्णा करंजे को ''बकरी'' कहा। उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शाइना ने कहा कि वे हमारे लिए 'बकरी' और 'माल' शब्द का इस्तेमाल करते हैं। यह देखने वाली बात है कि उनके दिमाग में किस तरह का विचार चल रहा है।

इस मामले में प्रियंका गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए शाइना ने पूछा कि कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान करने वाले अपने गठबंधन के नेता को फटकार क्यों नहीं लगाई। राकांपा (अजीत पवार गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी महिलाओं ज्यादा से ज्यादा सम्मान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले थोपे जा रहे हैं

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सुनील राउत की टिप्पणी को लिंगभेदी बताते हुए इसकी आलोचना की। कहा कि उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, वह स्त्री द्वेष और ¨लगवाद को दर्शाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज के समय में भी महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। इस पर संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले थोपे जा रहे हैं।

अपमानजनक टिप्पणियां अस्वीकार्य : एनसीडब्ल्यू

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना (¨शदे) उम्मीदवार सुवर्णा करंजे के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील राउत द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं। यह संविधान में निहित समानता की भावना के विपरीत है। एनसीडब्ल्यू ने रावत के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है। उसने तीन दिन के अंदर की गई कार्रवाई को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।