KCR: पूरी कैबिनेट के साथ महाराष्ट्र क्यों आए तेलंगाना के CM? टेंशन में उद्धव गुट; संजय राउत ने बोला हमला
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति पर तेलंगाना के सीएम केसीआर का कोई असर नहीं पड़ेगा। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी गठबंधन मजबूत है। नुकसान के डर से केसीआर महाराष्ट्र तो आ गए लेकिन उनके 12-13 मंत्री/सांसद कल कांग्रेस में शामिल हो गए। यह केसीआर और कांग्रेस के बीच की लड़ाई है।
केसीआर तेलंगाना भी खो देंगे
#WATCH | There will be no impact of Telangana CM KCR on Maharashtra politics. If KCR will do drama like this, he will lose Telangana also. Fearing loss, he came to Maharashtra but his 12-13 ministers/MPs joined the Congress yesterday. This is a fight between KCR and Congress. MVA… pic.twitter.com/HyJJ34qzbu
— ANI (@ANI) June 27, 2023
केसीआर ने श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में की पूजा
इससे पहले, केसीआर सोलापुर के पंढरपुर में श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। राव का तीर्थनगरी का दौरा आषाढ़ी एकादशी से दो दिन पहले हुआ। भारत राष्ट्र समिति के एक नेता ने बताया कि केसीआर और उनके कैबिनेट सहयोगी 600 वाहनों के काफिले में सोमवार को पंढरपुर पहुंचे।#WATCH | Maharashtra: Telangana CM K Chandrashekar Rao reaches Shri Vitthal Rukmini Temple in Pandharpur, Solapur to offer prayers. pic.twitter.com/2KUjC0Wy8Q
— ANI (@ANI) June 27, 2023