Kolhapur Violence: 'कर्नाटक में बजरंगबली ने इनकी मदद नहीं की, यहां औरंगजेब चाहिए' बीजेपी पर भड़के संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कोल्हापुर की घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि कोल्हापुर में हिंसा भड़काने के लिए बाहर से लोग बुलाए गए। बता दें कि औरंगजेब के स्टेटस को लेकर हिंसा भड़क गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Thu, 08 Jun 2023 12:02 PM (IST)
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुगल शासक औरंगजेब के वाट्सएप स्टेटस लगाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बुधवार को जबरदस्त झड़प हो गई। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। इस घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी सरकार पर इसको लेकर निशाना साधा है।
घटना में शामिल नहीं थे कोल्हापुर के लोग
संजय राउत ने कोल्हापुर की घटना को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, इस घटना में कोल्हापुर के लोग शामिल नहीं थे। माहौल को बिगाड़ने के लिए कोल्हापुर में बाहर से लोगों को बुलाया गया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,
आपकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है? आप हिंदुत्व की बात करते हैं। क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है कि किसी की फोटो लगाने पर उसे खतरा हो जाता है? क्या आपको चुनाव जीतने के लिए औरंगजेब की जरूरत है? बजरंग बली ने कर्नाटक में आपकी मदद नहीं की। इसलिए, आपको महाराष्ट्र में औरंगजेब की जरूरत है।
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि तीन नाबालिग लड़कों ने कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान का स्टेटस अपने मोबाइल पर लगा रखा था, जिसके बाद कुछ हिंदू संगठन इसके विरोध-प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए थे। हिंदू संगठनों ने आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई और पत्थरबाजी हुई।इसी दौरान भीड़ में कुछ लोगों ने दुकानों एवं रेहड़ियों पर तोड़फोड़ भी की। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को भीड़ पर लाठियां भी भांजनी पड़ीं। पुलिस ने भड़काऊ वाट्सएप स्टेटस डालने वाले तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।