Maharashtra News: उद्धव ने एकनाथ के डेढ़ साल के पोते को भी नहीं बख्शा, आहत श्रीकांत शिंदे ने लिखा भावुक पत्र
Maharashtra News महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। श्रीकांत का कहना है कि उद्धव ने मुंबई में दशहरा रैली के दौरान अपने भाषण में एकनाथ के डेढ़ साल के पोते को भी नहीं बख्शा।
By AgencyEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Fri, 07 Oct 2022 07:03 PM (IST)
मुंबई, एजेंसी। Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना (Shivsena) के दोनों गुटों के बीच जारी तकरार के बीच अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा है। श्रीकांत का कहना है कि उद्धव ने मुंबई में शिवसेना की दशहरा रैली (Dussehra Rally) के दौरान अपने भाषण में एकनाथ के डेढ़ साल के पोते को भी नहीं बख्शा।
जानें, उद्धव ठाकरे ने कहा कहा था
उद्धव ने कहा था कि एकनाथ का बेटा श्रीकांत बव्वा यानी बिगडै़ल है। एकनाथ के पोते रुद्रांश की नजर पार्षद पद पर है। उद्धव की इस टिप्पणी से आहत श्रीकांत ने पत्र लिखकर ठाकरे को जवाब दिया है। शिवसेना के बागी सांसद श्रीकांत ठाणे जिले की कल्याण लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
जानिए, श्रीकांत शिंदे ने पत्र में क्या कहा
एकनाथ के बेटे श्रीकांत ने पत्र में लिखा है कि उद्धव, मेरे पिता राज्य के मुख्यमंत्री हैं और मैं एक सांसद हूं। हम सब मांस, खून और भावनाओं के साथ एक इंसान भी हैं। क्या आपको पता है कि कल मंच से आपके एक बयान से हमारे परिवार को कितनी तकलीफ हुई है। कल जो कुछ भी आपने कहा उसे सुनकर बच्चे की मां और दादी को काफी ठेस पहुंची है। उनकी आंखों में आंसू भी भर आए थे।यह मेरे लिए कितना परेशान करने वाला होगा
श्रीकांत ने लिखा कि हम सब यहीं सोच रहे थे कि एक राजनेता एक इतने छोटे बच्चे के बारे में ऐसी बात कैसे कह सकता है। फिलहाल मेरे पास इसका जवाब नहीं है। क्या कोई भी सभ्य और संवेदनशील व्यक्ति ऐसा कर सकता है। जिस परिवार के लिए हमने अपने प्राणों की आहुति दी। यह मेरे लिए कितना परेशान करने वाला होगा कि अगर उसी परिवार को कोई मुख्य सदस्य हमारे छोटे-छोटे बच्चों के बारे में इस तरह की बात कहे।
उद्धव, आप भी भविष्य में दादा बनेंगे
श्रीकांत शिंदे ने लिखा कि उद्धव आप भी भविष्य में दादा बनेंगे। तब आपका और आपके परिवार का क्या होगा, जब आप के पोते के बारे में कोई इस तरह की बात कहे। जैसा आपने दशहरा रैली के दिन कहा था। बाला साहेब ठाकरे ने अपने विरोधियों के बारे में भी कभी इस स्तर पर कोई बात नहीं कही। साथ ही, यह भी लिखा कि क्या बच्चे को घसीटना हिंदू धर्म के अनुरूप है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।