'मुझसे गलती हो गई, माफ कर दो', भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने मांगी माफी
Jitendra Awhad apologize on Ram comment भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांग ली है। भगवान राम के शाकाहारी न होने के बयान पर जितेंद्र ने कहा कि मैं खेद व्यक्त करता हूं। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था।
एजेंसी, मुंबई। भगवान राम पर गलत और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांगी है। भगवान राम के शाकाहारी न होने के बयान पर जितेंद्र ने कहा कि मैं खेद व्यक्त करता हूं।
भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था
एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। दरअसल, जितेंद्र ने शिरडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वे मासाहारी थे। एनसीपी नेता ने कहा कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन कैसे ढूंढेगा।
#WATCH | On his "non-vegetarian" comment on Lord Ram, NCP-Sharad Pawar faction leader Jitendra Awhad says, "I express regret. I did not want to hurt anyone's sentiments." pic.twitter.com/wFIAXQXAKb
— ANI (@ANI) January 4, 2024
भाजपा ने दर्ज की शिकायत
भगवान राम पर गलत टिप्पणी करने को लेकर भाजपा ने एनसीपी नेता की कड़ी निंदा की थी। भाजपा नेता राम कदम ने इसी के साथ सख्त रुख अपनाते हुए जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत भी दर्ज कराई।रामभक्त माफ नहीं करेंगे
एनसीपी नेता के बयान के बाद भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि ये नेता जानबूझकर हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करते हैं और अपना आचरण दिखाते हैं। भाजपा ने साथ ही कहा कि इस भाषा को रामभक्त कभी माफ नहीं करेंगे।
आरएसएस पर भी साधा था तंज
जितेंद्र आव्हाड ने इसी के साथ कार्यक्रम में कहा था कि हमारे देश को गांधी और नेहरू ने ही आजादी दिलाई थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ओबीसी थे और ये बात आरएसएस को स्वीकार्य नहीं थी। जितेंद्र ने कहा कि गांधी जी की हत्या के पीछे असली कारण जातीवाद ही था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।