Move to Jagran APP

'मुझसे गलती हो गई, माफ कर दो', भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने मांगी माफी

Jitendra Awhad apologize on Ram comment भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांग ली है। भगवान राम के शाकाहारी न होने के बयान पर जितेंद्र ने कहा कि मैं खेद व्यक्त करता हूं। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Thu, 04 Jan 2024 02:10 PM (IST)
Hero Image
Jitendra Awhad apologize on Ram comment एनसीपी नेता ने मांगी माफी।
एजेंसी, मुंबई। भगवान राम पर गलत और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांगी है। भगवान राम के शाकाहारी न होने के बयान पर जितेंद्र ने कहा कि मैं खेद व्यक्त करता हूं।

भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था

एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। दरअसल, जितेंद्र ने शिरडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वे मासाहारी थे। एनसीपी नेता ने कहा कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन कैसे ढूंढेगा।

भाजपा ने दर्ज की शिकायत

भगवान राम पर गलत टिप्पणी करने को लेकर भाजपा ने एनसीपी नेता की कड़ी निंदा की थी। भाजपा नेता राम कदम ने इसी के साथ सख्त रुख अपनाते हुए जितेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत भी दर्ज कराई।

रामभक्त  माफ नहीं करेंगे

एनसीपी नेता के बयान के बाद भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि ये नेता जानबूझकर हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करते हैं और अपना आचरण दिखाते हैं। 

भाजपा ने साथ ही कहा कि इस भाषा को रामभक्त कभी माफ नहीं करेंगे।

आरएसएस पर भी साधा था तंज

जितेंद्र आव्हाड ने इसी के साथ कार्यक्रम में कहा था कि हमारे देश को गांधी और नेहरू ने ही आजादी दिलाई थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ओबीसी थे और ये बात आरएसएस को स्वीकार्य नहीं थी। जितेंद्र ने कहा कि गांधी जी की हत्या के पीछे असली कारण जातीवाद ही था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।