Move to Jagran APP

Sharad Pawar: शरद पवार लेने जा रहे राजनीति से संन्यास! बोले- '14 बार चुनाव लड़ चुका हूं और कितनी बार लडूंगा'

शरद पवार ने संसदीय राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। बारामती में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में अपना मौजूदा राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह तय करेंगे कि उन्हें आगे बढ़ना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं कोई भी चुनाव नहीं लडूंगा। अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए अब तक मैंने 14 बार चुनाव लड़ा है।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 05 Nov 2024 01:49 PM (IST)
Hero Image
शरद पवार लेने जा रहे राजनीति से संन्यास! (फाइल फोटो)
 एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार ने संकेत दिए हैं कि वे अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। शरद पवार ने कहा कि कहीं तो रुकना पड़ेगा।

महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार का यह बड़ा बयान सामने आया है। बारामती में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने कहा कि 'अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं।'

नई पीढ़ी को सामने लाना होगा- शरद पवार

शरद पवार ने रैली में कहा, 'मैं सत्ता में नहीं हूं। राज्यसभा में जरूर हूं। अभी और डेढ़ साल बाकी हैं। लेकिन इस 1.5 साल के बाद अब राज्यसभा में जाना है या नहीं इसका विचार करना पड़ेगा। मैं लोकसभा तो नहीं लड़ूंगा। कोई भी इलेक्शन नहीं लड़ूंगा। कितनी बार चुनाव लड़ेंगे? अब तक 14 बार लड़ चुका हूं और आप लोगों ने एक बार भी मुझे घर नहीं भेजा। हर बार चुनकर दिया। इसलिए कहीं तो रुकना पड़ेगा। नई पीढ़ी को सामने लाना पड़ेगा। यह सूत्र लेकर मैं काम पर लगा हूं। इसका अर्थ मैंने समाजकारण नहीं छोड़ा है। लेकिन सत्ता नहीं चाहिए। लोगों की सेवा और काम करता रहूंगा।'

अजित पवार ने उम्र को लेकर साधा था निशाना

इस साल की शुरुआत में अजित पवार ने एनसीपी नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उम्र के इस पढ़ाव पर उन्हें घर में रहना चाहिए, पता नहीं वो कब संन्यास लेंगे। जिसके बाद शरद पवार ने पलटवार भी किया था।

इस दौरान शरद पवार ने कहा था, मेरी उम्र को लेकर अजित पवार बार-बार बयान देते हैं। अभी मेरे राज्यसभा कार्यकाल में समय बचा हुआ है। तब तक मैं सेवा करूंगा। उसके बाद मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।"

20 नवंबर को होने हैं चुनाव

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि सभी 288 सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। जबकि 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।