Mumbai: 'वहां कौन गया और कौन रुका?... प्रफुल्ल पटेल के 50% वाले बयान पर शरद पवार का पलटवार
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के 50% वाले बयान पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कौन गया और कौन रुका? जिस दिन का वो जिक्र कर रहे हैं उस दिन से लेकर आज तक की परिस्थिति क्या है? क्या मैं कहीं गया था? नहीं। दरअसल पटेल ने दावा किया था कि पार्टी के संस्थापक शरद पवार पिछले साल महाराष्ट्र सरकार के साथ जाने के लिए 50 प्रतिशत तैयार थे।
एएनएआई, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल के 50% वाले बयान पर अब एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने जवाब दिया है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा 'वहां कौन गया और कौन रुका? जिस दिन का वो जिक्र कर रहे हैं उस दिन से लेकर आज तक की परिस्थिति क्या है? क्या मैं कहीं गया था? नहीं।'
दरअसल, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया था कि पार्टी के संस्थापक शरद पवार पिछले साल महाराष्ट्र सरकार के साथ जाने के लिए '50 प्रतिशत तैयार' थे, जब उनके भतीजे अजीत पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2 जुलाई को, अजित पवार ने एनसीपी में विभाजन पैदा कर दिया था जब वह और आठ मंत्री महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) सरकार में शामिल हो गए थे।
Mumbai: On Praful Patel's claim that 'Sharad Pawar was 50% ready to join hands with BJP in 2023', NCP-SCP chief Sharad Pawar says "Who went there and who stayed? From the day he is referring till today, what is the situation?...Did I go anywhere? No..." pic.twitter.com/W7o7zWUK63
— ANI (@ANI) April 11, 2024
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।