Move to Jagran APP

Taxi Fare Hike: मुंबई के कई शहरों में बढ़ा शेयर्ड टैक्सी का किराया, अब यात्रियों को नासिक और शिरडी जाने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Taxi Fare Hike मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एमएमआरटीए) ने इस महीने की शुरुआत में हुई अपनी हालिया बैठक में इन तीन मार्गों पर काली और पीली गैर-एसी टैक्सियों और नीली और सिल्वर एसी टैक्सियों के किराया संशोधन को मंजूरी दे दी। मुंबई से नासिक शिरडी और पुणे मार्गों पर साझा टैक्सी सेवाओं का किराया 50 रुपये से 200 रुपये तक बढ़ाया गया है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 28 Mar 2024 02:53 PM (IST)
Hero Image
मुंबई के कई शहरों में बढ़ा शेयर्ड टैक्सी का किराया (प्रतिकात्मक फोटो)
पीटीआई, मुंबई। मुंबई के कई शहरों में शेयर्ड टैक्सी का किराया बढ़ाया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई से नासिक, शिरडी और पुणे मार्गों पर साझा टैक्सी सेवाओं का किराया 50 रुपये से 200 रुपये तक बढ़ा दिया गया है।

वहीं, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एमएमआरटीए) ने इस महीने की शुरुआत में हुई अपनी हालिया बैठक में इन तीन मार्गों पर काली और पीली गैर-एसी टैक्सियों और नीली और सिल्वर एसी टैक्सियों के किराया संशोधन को मंजूरी दे दी।

नासिक और पुणे के लिए देने होंगे इतने रुपये

MMRTA ने कहा कि एसी टैक्सी यात्रा के लिए, मुंबई से चढ़ने वाले यात्रियों को नासिक के लिए 100 रुपये और शिरडी के लिए 200 रुपये अधिक देने होंगे, जबकि पुणे के लिए एसी और गैर-एसी दोनों टैक्सी यात्रा के लिए उन्हें 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: 10वीं की परीक्षा के दौरान छात्र ने उत्तर पुस्तिका दिखाने से किया इनकार, तो सहपाठियों ने किया चाकू से हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।