Move to Jagran APP

Antilia Case: शिवसेना ने NIA जांच पर उठाये सवाल, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का किया बचाव

Antilia Case एंटीलिया मामले को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) ने एनआइए जांच पर सवाल उठाते हुए कहा एनआईए के लिए 20 जिलेटिन की छड़ें एक बड़ी चुनौती नजर आ रही हैं। आखिर निलंबित किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वझे (Sachin Waze)के पीछे वास्तविक सूत्रधार कौन है?

By Babita KashyapEdited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 11:45 AM (IST)
Hero Image
शिवसेना ने एंटीलिया मामले को लेकर एनआइए पर सवाल उठाये
मुंबई, एएनआइ। शिवसेना (Shiv Sena) ने एंटीलिया मामले (Antilia Case) को लेकर एनआइए (NIA) पर सवाल उठाते हुए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (ParamBir Singh) का बचाव भी किया। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर अज्ञात वाहन में मिली जिलेटिन की छड़ों की जांच करने वाली एनआइए ने उरी, पठानकोट और पुलवामा हमले को लेकर क्‍या जांच की उसका क्‍या नतीजा निकला और कितने गुनाहगारों को हिरासत में लिया गया।  

 सामना में लिखा गया है कि एनआईए आतंकवाद संबंधित मामलों की जांच करती है लेकिन जिलेटिन की छड़ों की जांच करने वाली एनआईए ने उरी हमला, पठानकोट हमला और पुलवामा हमले में क्या कार्रवाई की कितने गुनहगारों को गिरफ्तार किया गया? एनआईए के लिए 20 जिलेटिन की छड़ें एक बड़ी चुनौती सिद्ध होती नजर आ रही हैं। आखिर निलंबित किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वझे के पीछे वास्तविक सूत्रधार कौन है?" इस पूरी घटना का श्रेय विपक्ष ले रहा है।  

हिरेन की मौत से भाजपा दुखी

मुखपत्र सामना में लिखा गया है एंटीलिया के बाहर खड़े वाहन के मालिक मनसुख हिरेन की मौत हो गई इस बात का सभी को दुख हुआ लेकिन भाजपा ज्‍यादा दुखी हो गई। भाजपा के एक सांसद रामस्वरूप शर्मा की संसद अधिवेशन शुरू रहने के दौरान दिल्ली में संदिग्ध मौत हो गई वे हिंदुत्ववादी विचारों वाले थे। जिसे लेकन भाजपा गहरे शोक में है लेकिन मोहन डेलकर की आत्‍महत्‍या को लेकर एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिजनों की मौत को भी भूल चुके हैं,  किसी की मौत का निवेश कैसे किया जाए ये विपक्ष से सीखने की जरूरत है।

सामना में लिखा गया है कि मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से परमबीर सिंह को बदल दिया गया। मुंबई पुलिस आयुक्त की कमान उन्‍होंने बेहद कठिन समय में संभाली थी। कोरोना से लड़ने में भी उन्‍होंने पुलिसकर्मियों का खूब जोश बढ़ाया था। कोरोना काल में धारावी जैसी जगह पर वह खुद गए, इसके अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत और सुशांत सिंह मामले में भी उन्‍होंने पुलिस का खूब मनोबल बढ़ाया। टीआरपी घोटाले की फाइल भी उन्‍हीं के समय में खोली गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।