BMW कार क्रैश मामले में शिवसेना नेता के बेटे का CCTV वीडियो आया सामने, दुर्घटना से पहले कार बदलने का हुआ खुलासा
आरोपी का नाम मिहिर शाह बताया जा रहा है। वीडियो में मिहिर अपने चार दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार में पब से निकलते हुए दिख रहा है। पुलिस ने बताया है कि बाद में मिहिर ने अपनी कार बदल ली और वह बीएमडब्ल्यू चलाने लगा जबकि उसका ड्राइवर बगल वाली सीट पर बैठा था। बताया गया है कि मिहिर कथित तौर पर घटना के समय नशे में था।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार को हुई घातक बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटना के मामले में शिवसेना शिंदे गुट के नेता के बेटे की तलाश जारी है। इस बीच एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में कार दुर्घटना का मुख्य आरोपी नजर आ रहा है।
बता दें कि रविवार तड़के लगभग 5.20 बजे आरोपी ने बीएमडब्ल्यू कार से एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उस पर सवार महिला की मौत हो गई थी।
पब से निकलते हुए दिख रहा है आरोपी मिहिर
आरोपी का नाम मिहिर शाह बताया जा रहा है। वीडियो में मिहिर अपने चार दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार में पब से निकलते हुए दिख रहा है। पुलिस ने बताया है कि बाद में मिहिर ने अपनी कार बदल ली और वह बीएमडब्ल्यू चलाने लगा, जबकि उसका ड्राइवर बगल वाली सीट पर बैठा था। बताया गया है कि मिहिर कथित तौर पर घटना के समय नशे में था।आरोपी के पिता मुख्यमंत्री शिंदे की पार्टी के नेता
मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता हैं। कार राजेश शाह के नाम पर पंजीकृत है। बीएमडब्ल्यू के ड्राइवर राजर्षि बिदावत को पुलिस के साथ सहयोग नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी मिहिर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
आरोपी मिहिर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस को शक है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे छिपाने में मदद की है। पुलिस गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है और उसके लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।कानून सभी के लिए बराबर है- सीएम शिंदे
उधर घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या इस दुर्घटना में शामिल व्यक्ति शिवसेना के एक नेता का बेटा है, शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और सरकार हर मामले को एक ही नजरिये से देखती है। इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा। सब कुछ कानून के अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने कहा, पुलिस किसी को नहीं बचाएगी। मुंबई में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने पुलिस विभाग से सख्त कार्रवाई करने के लिए बात की है।ये भी पढ़ें: मुंबई में बारिश बनी जी का जंजाल! निचले इलाकों से लेकर स्टेशनों में भारी जलजमाव, रेलवे ने रद्द कीं ये ट्रेनें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।